करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें नमथ बसई कार्यक्रम और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• जिस राज्य सरकार ने जनजातीय बच्चों को उनकी मातृभाषा में पढ़ाने के लिये नमथ बसई कार्यक्रम (Namath Basai Programme) चलाया है- केरल
• वित्त मंत्रालय के मुताबिक अब, जितने लाख रुपये तक के सालाना कारोबार वाले कारोबारियों को जीएसटी से छूट है-40 लाख रुपये
• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में इंदिरा रसोई योजना लांच कर दी है- राजस्थान
• विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (World Senior Citizen's Day) जिस दिन मनाया जाता है-21 अगस्त
• हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति ने काला सागर (Black Sea) क्षेत्र में अब तक के सबसे प्राकृतिक बड़े गैस भंडार की खोज की घोषणा की है- तुर्की
• पाकिस्तान सरकार ने जिस पूर्व प्रधानमंत्री को भगोड़ा घोषित करके ब्रिटेन सरकार से प्रत्यर्पण की मांग की है- नवाज शरीफ
• सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको ने जिस देश के साथ करीब 75 हजार करोड़ रुपये का एक करार खत्म करने का फैसला किया है- चीन
• खेल मंत्रालय ने जितने लोगों को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 देने की घोषणा की है- पांच
• हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के जिस पूर्व कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है- कैमरोन व्हाइट
• उत्तर प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र के जल संकट को हल करने के लिए जिस देश के साथ 'सहयोग की योजना' पर हस्ताक्षर किए हैं- इजराइल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation