जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें बाजार पूंजीकरण, परमाणु निःशस्त्रीकरण आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• विश्व के बाजार पूंजीकरण की रैंकिंग में भारत को हासिल स्थान – आठवां
• वह देश जिसने घोषणा की कि वह परमाणु निःशस्त्रीकरण को जारी रखते हुए परमाणु बम का निर्माण नहीं करेगा – दक्षिण कोरिया
• केंद्र सरकार ने जिसे पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया है- एपी महेश्वरी
• हाल ही में जिस देश की योजना एक अरब डॉलर की लागत से बड़े पैमाने पर डीएनए श्रृंखला का प्लेटफॉर्म बनाने की है- चीन
• एचडीएफसी बैंक ने 31 अक्टूबर 2017 को जिस शहर में नौ स्मार्टअप क्षेत्र खोल दिए हैं- बेंगलुरु
• हिना सिंधु ने 31 अक्टूबर 2017 को राष्ट्रमंडल शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
• केन्द्री य मंत्रिमंडल ने राष्ट्री य कृषि विकास योजना को जितने साल तक बढ़ाने की स्वीककृति दी- तीन साल
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में दिल्ली में क्योर इंडिया द्वारा आयोजित पहले वैश्विक क्ल्बफुट सम्मेलन का उद्घाटन किया, यह सम्मेलन जिसके सहयोग से आयोजित किया गया- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
• भारत के रूपेश शाह और सौरव कोठारी ने डब्ल्यूबीएल बिलियडर्स (लांग अप) चैम्पियनशिप में जो पदक जीता- कांस्य पदक
• भारत – रूस का संयुक्त सैन्य अभ्यास सफलतापूर्वक समाप्त हुआ, इसका नाम है- इन्द्र-2017
• जिस राज्य सरकार ने राज्य तालाब प्राधिकरण का गठन किया- हरियाणा
• फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनर्स सूची में जिस उद्योग पति को एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किया गया- मुकेश अंबानी
• हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रकार के नेताओं के लिए पृथक कोर्ट के निर्माण की वकालत की – सजायफ्ता नेता
• वह स्थान जहां एनटीपीसी के प्लांट में हुए धमाके से 25 लोगों की मृत्यु हुई – रायबरेली
• इन्हें हाल ही में पाकिस्तान में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया – अजय बिसारिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation