जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक के निर्माता के अनुसार लोकसभा चुनाव के परिणाम के एक दिन बाद जितने मई को फिल्म रिलीज़ होगी-24 मई
• नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (एनआरएआई) ने हीना सिधु और अंकुर मित्तल का नाम जिस पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किया है- राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
• फ्रांस ने इसरो के जिस पूर्व चेयरमैन को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'शेवेलियर डी एल ऑर्डर नेशनल डी ला लीजेंड ऑनर' सम्मान से सम्मानित किया है- ए एस किरण कुमार
• भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने 02 मई 2019 को रूस में खेले गए अली अलीयेव टूर्नामेंट में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक
• भारत और जिस देश ने 02 मई 2019 को आईसीसी रैंकिंग में सालाना अपडेट के बाद क्रमश: टेस्ट और वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा- इंग्लैंड
• वह दिन जब प्रत्येक वर्ष प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है – 3 मई
• चक्रवाती तूफ़ान फानी हेतु स्थापित कंट्रोल रूम का नंबर है – 1938
• नासा द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 99942 APOPHIS नामक एस्टेरोइड इस वर्ष पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा – 2029
• वह देश जो 2018-19 में भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश रहा है – इराक
• वह स्थान जहां 8वीं एशियन यूथ वीमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा – जयपुर
यह भी पढ़ें: अप्रैल 2019 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Download our Current Affairs& GK app from Play Store/For Latest Current Affairs & GK, Click here
Comments
All Comments (0)
Join the conversation