जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), नेशनल बुक ट्रस्ट, ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• वह देश जिसने हाल ही में यातना को अपराध की श्रेणी में रखने हेतु विधेयक पारित किया – इटली
• नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा लोगों में पुस्तकों की पहुंच बढ़ाने हेतु आरंभ किये गये कार्यक्रम का नाम है – हर हाथ एक किताब
• इन्हें हाल ही में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया – संजय कुमार
• वह स्थान जिसे लेकर भारत और चीन के मध्य मौजूदा हालात में विवाद चल रहा है – डोंगलांग
• जिस देश ने अपने 'ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम' में भारतीय नागरिकों को शामिल किया है- अमेरिका
• वह राज्य जिसने खाद्य पदार्थों की जांच हेतु 16 एसटीएफ स्थापित करने का फैसला किया है- तेलंगाना
• जिस कंपनी ने सैमसंग बायोलोजिक्स के साथ 5.55 करोड़ डॉलर का करार किया है- सन फार्मा
• जिस राज्य सरकार ने औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 को मंजूरी प्रदान कर दी है- उत्तर प्रदेश
• जिस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे विस्तृत मस्तिष्क के आंतरिक तारों का स्कैन तैयार किया है- कार्डिफ
• आईएएफ ने सुरक्षा खतरों को देखते हुए जितने विमान आश्रयों के निर्माण की योजना बनाई है- 108
• भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान जिस शहर में स्थित है- पुणे
• भारत और इज़रायल ने हाल ही में अंतरिक्ष, कृषि और जल संरक्षण जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने हेतु जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए- सात
• ईपीएफओ ने वसूली करने के लिये कितने बैंकों के साथ किया गठजोड़ – पांच
• वह विश्विद्यालय जिसके अध्ययन में कहा गया है कि आने वाले दशक में भारत वैश्विक आर्थिक वृद्धि का मुख्य केंद्र होगा – हार्वर्ड विश्विद्यालय
• इन्हें हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया – राजीव कुमार
Comments
All Comments (0)
Join the conversation