जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• सुप्रीम कोर्ट ने जिस राज्य के तूतीकोरिन में स्थित स्टरलाइट संयंत्र को दोबारा खोलने के राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है- तमिलनाडु
• जिस की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में मानव तस्करी भयानक रूप ले चुकी है और इससे पीड़ित तकरीबन हर तीसरा शख्स बच्चा है- संयुक्त राष्ट्र (यूएन)
• कांग्रेस ने जिसे महिला कांग्रेस की पहली ट्रांसजेंडर राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है- अप्सरा रेड्डी
• हॉटस्टार के जिस पूर्व सीईओ ने फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और एमडी का कार्यभार संभाल लिया है- अजीत मोहन
• विश्व बैंक ने ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि 2019-20 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था जितने प्रतिशत की दर से बढ़ेगी और दुनिया में सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनी रहेगी-7.5%
• वह राज्य जहां सोलापुर-तुलजापुर-उस्मा नाबाद का नया एनएच-52 राष्ट्रस को समर्पित किया गया – महाराष्ट्र
• जल संसाधन मंत्रालय की मासिक पत्रिका जिसका हाल ही में नितिन गडकरी द्वारा विमोचन किया गया – जल चर्चा
• हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले देश का नाम है – जापान
• येलो वेस्ट आंदोलन आजकल यूरोप में चर्चा में बना हुआ है, इसका आरंभ जिस देश से हुआ था उसका नाम है – फ्रांस
• प्रसार भारती ने आकाशवाणी की जिस सेवा को निजी चैनलों को प्रसारित करने की अनुमति दी है – समाचार
यह भी पढ़ें: वर्ष 2018 के टॉप-50 घटनाक्रम जिसने दुनिया बदल दी
यह भी पढ़ें: दिसंबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation