जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने देश के सबसे लंबे सिंगल लेन स्टील केबल सस्पेंशन पुल का उद्धाटन किया- अरुणाचल प्रदेश
• हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2019 के मुताबिक, भारत पिछले साल के मुकाबले 2 पायदान ऊपर चढ़कर जितने स्थान पर आ गया है-79वें
• अमेरिका की बोइंग 2018 में रिकॉर्ड 806 कमर्शियल विमानों की डिलीवरी कर लगातार जितने साल दुनिया की सबसे बड़ी विमान निर्माता कंपनी बन गई- सात साल
• सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रिंट मीडिया को दिए जाने वाले सरकारी विज्ञापनों की दरों में जितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है-25%
• विश्व आर्थिक फोरम की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जिस वर्ष तक भारत का, उपभोक्ता बाजार अमरीका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर होगा-2030
• अयोध्या मामले की सुनवाई करने वाली संविधान पीठ से हटने वाले जस्टिस का नाम है – जस्टिस यू यू ललित
• पहली भारत-मध्य एशिया वार्ता का आयोजन इस देश में किया जायेगा – उज्बेकिस्तान
• नासा का वह उपग्रह जिसने हाल ही में पृथ्वी से तीन गुना बड़े ग्रह की खोज की है - TESS
• कार्ड के संवेदनशील ब्यौरे को यूनिक कोड वाले टोकन में बदलने वाली वह योजना जिसके तहत आरबीआई ने हाल ही में दिशा-निर्देश जारी किये हैं – टोकनाईज़ेशन
• प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाने वाला दिवस है – विश्व हिंदी दिवस
यह भी पढ़ें: वर्ष 2018 के टॉप-50 घटनाक्रम जिसने दुनिया बदल दी
यह भी पढ़ें: दिसंबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation