जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें पीपुल्स डे, माइक्रो ड्रामा फेस्टिवल, होम्योपैथी दिवस आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• इन्हें हाल ही में उपन्यास द अंडरग्राउंड रेलरोड हेतु पुलित्ज़र पुरस्कार दिया गया – कोलसन व्हाइटहेड
• वह कम्पनी जिसे टक्कर देने के लिए फ्लिप्कार्ट में ईबे तथा माइक्रोसॉफ्ट ने निवेश किया – अमेज़न
• भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी जिन्हें पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने फांसी की सज़ा सुनाई – कुलभूषण जाधव
• लोकसभा में राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग हेतु पारित किये गये विधेयक को इस संविधान संशोधन के तहत सदन में रखा गया – 123 वां
• हाल ही में लोकार्पण की गयी पुस्तक “राष्ट्रपुरुष चंद्रशेखर” के लेखक हैं – यशवंत सिंह
• केन्द्र सरकार ने जिस संस्था से तीन तलाक और बहु-विवाह प्रथा को समाप्त करने का अनुरोध किया- उच्चतम न्यायालय
• कश्मीर में उप चुनाव के दौरान हिंसा के बाद निर्वाचन आयोग ने अनंतनाग संसदीय सीट का उपचुनाव जब तक स्थगित कर दिया- 25 मई
• राज्य सभा में संविधान अनुसूचित जो संशोधन विधेयक 2017 पारित कर दिया- जाति आदेश
• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की दूसरी बैठक में जितने फैसलों को मंजूरी प्रदान की- 5
• भारत और बांग्लादेश की कंपनियों के मध्य जितने अरब डॉलर से अधिक मूल्य के करार किये गए- नौ अरब
• जिस राज्य की सरकार प्रत्येक महीने की 15 तारीख को पीपुल्स डे का आयोजन करने की घोषणा की- मणिपुर
• भारत का अब तक का पहला माइक्रो ड्रामा फेस्टिवल जिस राज्य में शुरू हुआ है- दिल्ली
• जिस देश के गार्सिया ने गोल्फ का मास्टर्स खिताब जीता है- स्पेन
• विश्व होम्योपैथी दिवस जिस तारीख़ को मनाया जाता है- 10 अप्रैल
• केंद्र सरकार ने जिस योजना के तहत 350 हाउसिंग प्रोजेक्ट लांच किए- प्रधानमंत्री आवास योजना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation