करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 12 सितंबर 2018

Sep 12, 2018, 19:12 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Current Affairs One Liners
Current Affairs One Liners

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

•    पाकिस्तान के जिस पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी कुलसुम नवाज़ का 11 सितम्बर 2018 को निधन हो गया- नवाज़ शरीफ


•    भारत और जिस देश ने मिशन गगनयान में सहयोग के लिए सहयोग पर हस्ताक्षर किये- फ्रांस


•    जिस देश ने पहले बिम्सटेक सैन्य अभ्यास में भाग लेने से इनकार कर दिया है- नेपाल


•    वह देश जिसने 10 सितंबर 2018 को अपनी राजधानी में फिलिस्तीन मिशन को बंद करने की घोषणा की- संयुक्त राज्य अमरीका


•    भारत और जिस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास 2018’ उत्तराखंड के चौबटिया में 16 सितंबर से 29 सितंबर 2018 तक आयोजित किया जाएगा- अमेरिका


•    जिस राज्य सरकार ने 11 सितम्बर 2018 को बिजली की दरों में बड़ी कटौती करने की घोषणा की है- हरियाणा सरकार


•    देश का सबसे पुराना न्यूक्लियर रिएक्टर जिसे हाल ही में पहले से अधिक क्षमता के साथ 9 वर्ष बाद फिर से शुरू किया गया है – अप्सरा


•    चुनाव आयोग द्वारा राज्यसभा और विधान परिषद चुनावों के मतपत्रों से इस विकल्प को हटाने की घोषणा की गई – नोटा


•    वह देश जिसके साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने तीन आधारभूत परियोजनाओं का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया – बांग्लादेश


•    वह राज्य जिसने केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए दिए जाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कारों में 12 पुरस्कार प्राप्त किये – उत्तर प्रदेश


•    इसरो के इस ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान से भारत के पहले व्यावसायिक उपग्रह को छोड़ा जायेगा - PSLV C-42


•    वह बैंक जिसने अपने ग्राहकों को प्रतिदिन दो लाख रुपये तक अपने करंट अकाउंट में जमा करने की सुविधा प्रदान की है – एसबीआई

अगस्त 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम

रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल


 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News