जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें एमनेस्टी इंटरनेशनल, सामाजिक सुरक्षा, प्रशासनिक व्यवस्था आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• विदेश जाने वाले प्रवासियों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए शुरू की गई योजना का नाम है - महात्मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना
• एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा जारी मृत्युदंड रिपोर्ट-2016 रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले वर्ष इतने लोगों को मृत्युदंड की सज़ा सुनाई गयी – 136
• भारत के इतने शहरों में सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा प्रतिदिन पेट्रोल और डीज़ल के दाम तय किये जायेंगे – पांच
• उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था में फेरबदल करते हुए इतने वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया – 20
• राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा प्रदान किये गये राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कारों में इन्हें युवा वैज्ञानिक पुरस्कार दिया गया – डॉ. अभिषेक साहा
• केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने यूपी में किसानों को राहत देने हेतु जिस फसल की खरीद की मंजूरी प्रदान की- आलू
• मानव शरीर में जो तत्व टीकाकरण को और अधिक प्रभावी बना सकता है- प्रोटीन
• जिस प्रदेश में मुख्यमंत्री ने 'ऑपरेशन दुर्गा' का शुभारंभ किया- हरियाणा
• फ़ूड उत्पादक जिस कंपनी ने रिलायंस रिटेल के डेयरी कारोबार को खरीदा- हेरीटेज फूड्स
• प्रदेश सरकार ने मथुरा के जवाहर बाग कांड की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग को भंग कर दिया, यह आयोग जितने सदस्यीय था- एक सदस्यीय
• वह भारतीय अमरीकी डॉक्टर जिसको ग्लोबल मेडिकल मिशन हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया- वदरेवू राजू
• जिस संस्था ने श्रीराम समूह और हिन्दुजा समूह की वित्तीय कंपनियों पर कुल 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है- रिजर्व बैंक
• खगोलविदों ने जिस ग्रह पर एक दूसरा 'ग्रेट स्पॉट' खोजा है- बृहस्पति
• स्वच्छता मापदंडों पर बंदरगाहों की अब तक की पहली रैंकिंग में जो पोर्ट पहले स्थान पर है- हल्दिया
• जिस देश के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी ने देश में तीन माह के आपातकाल की घोषणा कर दी है- मिस्र
Comments
All Comments (0)
Join the conversation