जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• वह विमान जिसे भारत सहित 45 देशों ने प्रतिबंधित कर दिया है - बोइंग 737 मैक्स 8
• इन्हें हाल ही में मिज़ोरम का पहला लोकायुक्त नियुक्त किया गया है – सी. लालसावता
• वह संगठन जिसने हाल ही में युद्धकालीन दवाओं की श्रृंखला तैयार की है – DRDO
• वह राज्य जहां हाल ही में मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना शुरू की गई है – उत्तराखंड
• वह आईआईटी संस्थान जिसके लिए SPARC योजना के तहत सात अनुसंधान प्रस्तावों का चयन किया गया है – आईआईटी मंडी
• जिस देश में 11 साल में करीब 88,000 लोगों पर हुए अध्ययन में सामने आया है कि वायु प्रदूषण में ज़्यादा देर तक रहने के कारण इंसानों में डायबिटीज़ का खतरा बढ़ सकता है- चीन
• जिस आईआईटी के छात्रों ने नकली नोट का पता लगाने वाले स्मार्टफोन ऐप का कोड डेवलप किया है- आईआईटी खड़गपुर
• चीनी सरकारी मीडिया के मुताबिक, चीन और जिस देश ने संयुक्त रूप से विकसित किए गए JF-17 लड़ाकू विमान को अपग्रेड करना शुरू कर दिया है- पाकिस्तान
• ऐक्सिस बैंक ने ग्लोबल टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर एसकेएफ की भारतीय यूनिट के चेयरमैन राकेश मखीजा को जितने साल के लिए गैर-कार्यकारी पार्ट टाइम चैयरमैन बनाया है- तीन साल
• पुरातत्वविदों ने हाल ही में जिस राज्य में करीब 5,000 साल पुराने कब्रगाह की खोज की है जिसमें 250 से ज़्यादा कब्रें हैं- गुजरात
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे, नतीजे 23 मई को आयेंगे
Comments
All Comments (0)
Join the conversation