जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास श्रृंखला को इस नाम से आयोजित किया गया है – अल नागाह-III
• दक्षिण भारत का वह स्थान जहां की हलदी को जीआई टैग हासिल हुआ है – इरोड
• जीव विज्ञानियों द्वारा इंडोनेशिया के एक द्वीप में खोजी गई बीटल्स (Beetles) की प्रजातियों की संख्या – 103
• भारतीय शोधकर्ताओं द्वारा केरल के दक्षिणी-पश्चिमी घाट में इस जीव की नई प्रजाति की खोज की गई – मेंढक
• वह देश जिसने हाल ही में स्टीफन हॉकिंग के सम्मान में ‘ब्लैक होल कॉइन’ जारी किया है – ब्रिटेन
• भारत और जिस देश ने एक संयुक्त बयान जारी कर बताया कि दोनों देशों ने सुरक्षा और नागरिक परमाणु सहयोग बढ़ाने के लिए भारत में 6 परमाणु बिजली संयंत्र लगाने का फैसला किया है- अमेरिका
• वह भारतीय क्रिकेटर जिसने अपनी 200वीं वनडे पारी में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज़ 8000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं- रोहित शर्मा
• एचडीएफसी बैंक 13 मार्च 2019 को जितने लाख करोड़ रुपये के बाज़ार पूंजीकरण को पार करने वाली तीसरी भारतीय कंपनी बन गई-6 लाख करोड़ रुपये
• जिस देश की सरकार ने वायु प्रदूषण का सामना करने के लिए कई बिल पास किए हैं जिनमें प्रदूषण को सामाजिक आपदा के तौर पर स्वीकारा गया है- दक्षिण कोरियाई
• वह देश जिसने एक बार फिर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अज़हर को ग्लोबल आतंकी (Global Terrorist) घोषित होने से बचा लिया है- चीन
यह भी पढ़ें: UN में मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव रद्द, चीन ने फिर लगाया वीटो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation