जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें सरकारी सहायता के लिए आधार कार्ड, भारत में प्रोफाइल फोटो सुरक्षित बनाने के लिए नया फीचर लॉन्च किया, आश्रित परिवार को देश में रखने पर टैक्स लगाने की घोषणा आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• वह रोग जिसके लिए दी जाने वाली सरकारी सहायता हेतु आधार कार्ड अनिवार्य बनाया गया – टीबी
• इराक की वह ऐतिहासिक मस्जिद जिसे हाल ही में आतंकवादी संगठन आईएस द्वारा नष्ट कर दिया गया – अल-नूरी मस्जिद
• वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म जिसने भारत में प्रोफाइल फोटो सुरक्षित बनाने के लिए नया फीचर लॉन्च किया – फेसबुक
• वह देश जिसने आश्रित परिवार को देश में रखने पर टैक्स लगाने की घोषणा की – सऊदी अरब
• तीन बार विम्बल्डन ख़िताब जीतने वाला वह पूर्व टेनिस चैंपियन जिसे हाल ही में दिवालिया घोषित किया गया – बोरिस बेकर
• जो शहर उपभोक्ता के घर पर डीजल की डिलिवरी करने वाला देश का पहला शहर बन गया- बेंगलुरु
• झारखंड कैडर के जिस आईएएस को केंद्र सरकार ने देश के अगले गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया है- राजीव गौबा
• नई दिल्ली में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किए जाने हेतु ट्रंप के जिस शीर्ष सहयोगी के नाम की संस्तुति की गई- केनेथ आई जस्टर
• विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत-रूस साझेदारी की जिस नंबर की वर्षगांठ समारोह मना रहे हैं- 10वीं
• सऊदी अरब के सुल्तान सलमान ने अपने भतीजे मोहम्मद बिन नायेफ की जगह अपने पुत्र को उत्तराधिकारी और शहज़ादा घोषित किया, उसका जो नाम है- मोहम्मद बिन सलमान
• भारत में पहली बार जिस शहर में ट्रैफिक कंट्रोल हेतु 14-फुट लंबा रोबोट नियुक्त किया गया है- इंदौर
• भारत और एडीबी ने जिस राज्य में शहरी सेवाओं के उन्नयन हेतु 275 मिलियन डॉलर के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं- मध्य प्रदेश
• भारत और जिस देश ने अभिलेखागार सहयोग को बढ़ावा देने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- पुर्तगाल
• रामामणि आयंगर मेमोरियल योग इंस्टीट्यूट को पहले प्रधानमंत्री अवॉर्ड हेतु चुना गया है. यह संस्थान जिस शहर में स्थित है- पुणे
• कंसल्टिंग फर्म मर्सर की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कार्यरत विदेशियों के रहने के लिहाज़ से देश का सबसे महंगा शहर जो है- मुंबई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation