जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• वित्त मंत्रालय ने आरटीआई के तहत देश और विदेश में भारतीयों के पास मौजूद कालेधन से जुड़ी जितने रिपोर्ट्स को साझा करने से इनकार कर दिया है-3
• जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में डीजल अनुदान का किसानों के बैंक खाते में ऑनलाइन हस्तांतरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया-बिहार
• भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे के बीच 23 जुलाई 2018 को किगाली में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किये-आठ
• 18वें एशियाई खेलों हेतु भारतीय कुश्ती संघ (डब्लूएफआई) के अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त गया है- बृज भूषण सरन सिंह
• नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस (एनएमआईडी) प्रत्येक वर्ष जिस दिन मनाया जाता है-18 जुलाई
• जिस देश में 2018 तीरंदाजी विश्व कप चरण-4 आयोजित किया जा रहा है- जर्मनी
• वह देश जो भारत को तेल आपूर्ति करने के मामले में सऊदी अरब को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है – ईरान
• नये विधेयक के अनुसार चेक बाउंस का मामला अदालत में जाने पर चेक जारी करने वाले को इतना प्रतिशत दंड पर ब्याज भी देना पड़ेगा – 20 प्रतिशत
• नीति आयोग ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम हेतु इस सामाजिक संस्था के साथ समझौता किया – ल्यूपिन फाउंडेशन
• वह देश जिसके दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें 200 गाय भेंट कीं - रवांडा
• पाकिस्तान के बलूचिस्तान सूबे के हाई कोर्ट में इस महिला को पहली बार चीफ जस्टिस बनाया गया है – सैयद ताहिरा
• आरक्षण की मांग पूरी नहीं होने से हाल ही में इस दल ने महाराष्ट्र बंद की घोषणा की है – मराठा मोर्चा
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation