जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) और जिस बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी क्रमश: 1,450 करोड़ रुपये और 20 करोड़ रुपये में सरकार को बेच दी है- राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)
• अफ्रीका के जिस देश में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दुनियाभर में मलेरिया का पहला वैक्सीन लॉन्च किया गया- मलावी
• जिस हाईकोर्ट ने 'टिकटॉक' के एप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड ना किया जा सकने वाला बैन एक हफ्ते बाद हटा लिया- मद्रास हाईकोर्ट
• वैज्ञानिकों के अनुसार, जिस ग्रह पर संभावित तौर पर पहले ज्ञात भूकंप के झटकों का पता लगाया है- मंगल ग्रह
• हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जिस वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए दिशानिर्देश जारी किया है- पांच वर्ष
• उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग अपनी निजी ट्रेन से किस देश के प्रमुख से मिलने पहुंचे – रूस
• संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक वर्ष कार्यक्षेत्र में दुर्घटनाओं और कार्य के चलते हुई बीमारियों से इतने कामगारों की मौत हो जाती है – 27.8 लाख
• वह देश जिसके पत्रकार सिरिल अलमिदा को 'वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम हीरो' पुरस्कार जीता है – पाकिस्तान
• वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक-2019 के अनुसार भारत का स्थान है – 80वां
• वह स्थान जहां हाल ही में पक्षी विज्ञानियों द्वारा ‘वांगी-वांगी व्हाइट आई’ नामक पक्षी की खोज की गई – इंडोनेशिया
Download our Current Affairs& GK app from Play Store/For Latest Current Affairs & GK, Click here
Comments
All Comments (0)
Join the conversation