जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• जिस क्रिकेटर को 26 दिसंबर 2018 को आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में आधिकारिक रूप से शामिल किया गया- रिकी पोंटिंग
• रेल मंत्रालय ने 1 जनवरी 2019 से 60 वर्ष/उससे अधिक उम्र के ट्रांसजेंडर को रेल किराए में जितने प्रतिशत का रियायत देगा-40 प्रतिशत
• वह आईआईटी संस्था जिसने भूकंप आने से करीब 1 मिनट पहले लोगों को अलर्ट करने वाला वॉर्निंग सिस्टम बनाया है- आईआईटी रुड़की
• जिस राज्य सरकार ने टिहरी झील में सी-प्लेन चलाए जाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है- उत्तराखंड सरकार
• हाल ही में जिस भारतीय जिले ने नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षी जिला कार्यक्रम की दूसरी डेल्टा रैंकिंग के तहत सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है- विरुधुनगर, तमिलनाडु
• केंद्र सरकार ने असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को अपडेट किए जाने की प्रक्रिया पूरी होने की समयसीमा 31 दिसंबर 2018 से बढ़ाकर जिस समय तक कर दी है-30 जून 2019
• पुरुष मुक्केबाजी मुख्य कोच जिसे नियुक्त किया गया है- सीए कटप्पा
• जिस देश के जर्नल ऑफ बॉटनी में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, देश में अगले एक दशक में 50 से ज़्यादा पौधों की प्रजातियों के विलुप्त होने का खतरा है- ऑस्ट्रेलिया
• वह राज्य सरकार जिसने संगीत के क्षेत्र में योगदान हेतु सितारवादक मंजू मेहता को ‘तानसेन पुरस्कार 2018’ से सम्मानित किया- मध्य प्रदेश
• दिल्ली में हुई मिसेज इंडिया माई आईडेंटिटी ब्यूटी पेजेंट 2018 में जिस को मिसेज इंडिया 2018 का खिताब मिला है- दिव्या पाटीदार जोशी
यह भी पढ़ें: वर्ष 2018 के टॉप-50 घटनाक्रम जिसने दुनिया बदल दी
यह भी पढ़ें: नवंबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation