जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पहले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का उद्घाटन जिसने किया: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
• डिजिटलीकरण मार्ग को अपनाने हेतु नीति आयोग ने देश में प्रत्येक जिले को जितने लाख रुपए देने की घोषणा की: 5 लाख
• अमेज़न ने जिस देश में वैश्विक स्टार्टअप प्रोग्राम 'लांचपैड' शुरू किया: भारत
• एयरटेल ने डिजिटल शाखा का सीईओ और निदेशक जिसे नियुक्त किया: सुनील तलदार
• नोटबंदी के चलते आरबीआई ने एमएसएस सीमा 30,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर जितने लाख करोड़ रुपए कर दी: 6 लाख करोड़
• 16 फरवरी से 19 फरवरी 2017 तक होने वाले पहले आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट की मेजबानी जो देश करेगा: भारत
• तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन पर राज्य सरकार ने जितने दिन के राजकीय शोक की घोषणा की: सात दिन
• 06 दिसम्बर 2016 को भारतीय संविधान के जनक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया: 61वां
• डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने हेतु केंद्र सरकार ने मार्च 2017 तक बैंकों से जितने अतिरिक्त प्वाइंट ऑफ सेल्स टर्मिनल यानि कार्ड स्वाइप मशीने लगाने के निर्देश दिए: दस लाख
• इसरो ने हाल ही में श्रीहरिकोटा से पी.एस.एल.वी- सी36 को जिसके साथ का प्रक्षेपण किया: रिसोर्स सेट-2ए
• जिस राज्य सरकार ने समूचे राज्य में उन 107 विकास खंडों की लगभग एक हजार ग्राम पंचायतों में बैंक प्रतिनिधि नियुक्त करने का फैसला किया है, जहां बैंक की शाखा नहीं है: ओड़िशा
• एयर एशिया के प्रबंध निदेशक जिसे नियुक्त करने की घोषणा की गई: अमर अबरोल
• प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर के बाद सर्वोच्च न्यायालय में भारत का 44 वां प्रधान न्यायाधीश जिसे नियुक्त किया जाएगा: जस्टिस जगदीश सिंह खेहर
• एनआरआई महिला जिसने यूके से भारत तक कार चलाकर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का सन्देश दिया: भारुलता
• जिस वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सांसद का 7 दिसम्बर 2016 को चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में निधन हो गया: चो रामास्वामी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation