करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• हाल ही में जिस राज्य की दो महिलाओं को शिल्प के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान, 'मदुर फ्लोर मैट' के निर्माण के लिये राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार दिया गया- पश्चिम बंगाल
• चकमा संगठनों ने जिस राज्य से चकमा और हाजोंग समुदायों के 60,000 लोगों के प्रस्तावित निर्वासन का विरोध किया है- अरुणाचल प्रदेश
• अंतर्राष्ट्रीय दास व्यापार और उसका उन्मूलन स्मरण दिवस जिस दिन मनाया जाता है-23 अगस्त
• जल शक्ति मंत्रालय ने हाल ही में 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' समारोह के अंतर्गत जिस अभियान की शुरुआत की है- सुजलम अभियान
• इंटरनेशनल डॉग डे (International Dog Day) जिस दिन मनाया जाता है-26 अगस्त
• इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन को जिस राज्य के कला, संस्कृति व पर्यटन का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया गया है- उत्तराखंड
• द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों की लिस्ट में जिसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- कोपनहेगन (डेनमार्क)
• तालिबान ने अफगानिस्तान में जिसे अपना कार्यवाहक रक्षा मंत्री नियुक्त किया है- मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation