जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के जिस पूर्व अध्यक्ष का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया- पीपी लक्ष्मणन
• विश्व बैडमिंटन महासंघ ने फिक्सिंग करने को लेकर पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन मलेशिया के ज़ुल्फदली ज़ुल्किफली पर जितने साल का बैन लगाया है-20 साल
• भारत और जिस देश के बीच वर्ष 2017 में डोकलाम गतिरोध के कारण सिक्किम में नाथूला मार्ग पर बाधित हुआ व्यापार दोबारा शुरू हो गया- चीन
• ऊर्जा मंत्रालय ने जितने वर्ष के लिए प्रतिस्पर्धी के आधार पर 2500 मेगावॉट की कुल बिजली की खरीद के लिए पायलट योजना शुरू की है- तीन वर्ष
• 15 वां प्रवासी भारतीय दिवस 21 जनवरी से 23 जनवरी 2019 तक उत्तर प्रदेश के जिस शहर में आयोजित किया जाएगा- वाराणसी
• कैबिनेट ने इस योजना में निवेश सीमा को दोगुना कर 15 लाख रुपये करने को मंजूरी दे दी है - प्रधानमंत्री वय वंदन योजना
• पीआईबी के नए डीजी के रूप में जिसने पदभार संभाला है- सितांशु रंजन कार
• तुर्की का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र इस देश की मदद से विकसित किया गया है – रूस
• वह यूनिवर्सिटी जहां मुहम्मद अली जिन्ना ही तस्वीर लगी होने पर भारी विरोध प्रदर्शन किया गया – अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
• विश्व खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) की रिपोर्ट के अनुसार इस कारण भारत, अफ्रीका तथा यूरोप के कुछ देशों में मां का दूध भी शुद्ध नहीं रहा है – मृदा प्रदूषण
• रिज़र्व बैंक द्वारा जारी एक आरटीआई जवाब के अनुसार पिछले पांच वर्षो में भारत में एक लाख करोड़ रुपये के कुल जितने बैंक घोटाले हुए हैं-23,866
• वह योजना जिसके तहत नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित किए जाने की घोषणा की गई – प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation