जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• जिस राज्य सरकार ने 1 अगस्त 2018 से पहली से 9वीं कक्षा तक के स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा को शामिल करने का फैसला लिया है- गोवा सरकार
• जिस देश के शोधकर्ताओं ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल बनाया है जो दिमाग का 'एफएमआरआई' स्कैन देखकर शख्स का बौद्धिक स्तर (आईक्यू) पता लगाएगा- अमेरिका
• जिस राज्य सरकार ने अलग-अलग समय पर वायु प्रदूषण के कारणों का पता लगाने के लिए वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर साइंटिफिक स्टडी करवाने का फैसला किया है- दिल्ली सरकार
• अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल के दिनों में बढ़ रही बाल टेम्परिंग की घटनाओं को देखते हुए इसके दोषियों पर अब छह टेस्ट या जितने वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है-12 वनडे
• जिस वर्ष की जनगणना के दौरान एकत्रित डेटा इलेक्ट्रॉनिक रूप से संग्रहीत किया जाएगा-2021
• भारत और जिस देश ने हाल ही में एक दूसरे की जेल में कैद नागरिक कैदियों और मछुआरों की सूचियों का आदान-प्रदान किया है- पाकिस्तान
• भारत की ओर से एशियन गेम्स 2018 के लिए भारतीय दल के सदस्यों की संख्या – 524
• सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार वह राज्य जिसे पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता – दिल्ली
• इन्हें भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया - जोस एलाडियो
• वह राज्य जहां 62 लाख बच्चों के लिए अन्नपूर्णा दुग्ध योजना आरंभ की गई – राजस्थान
• एशियन गेम्स 2018 इस शहर में आयोजित किये जा रहे हैं – जकार्ता
• वह बैंक जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भारत में काम करने का लाइसेंस जारी किया – बैंक ऑफ़ चाइना
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation