करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें हरमनप्रीत कौर, प्रकाश पोर्टल, अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस इत्यादि को सम्मलित किया गया है.
• केंद्र सरकार ने गंगा को प्रदूषण से बचाने हेतु दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत जितने राज्यों को 15 सूत्रीय दिशा-निर्देश जारी किए हैं-11
• भारत में पहली बार जिस क्रिकेटर ने 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है- हरमनप्रीत कौर
• भारत सरकार ने उर्जा उत्पादन संयंत्रों तक कोयला पहुंचाने की प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए जिस पोर्टल की शुरुआत की है- PRAKASH
• जिस दिन अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है-05 अक्टूबर
• भारत के जिस खिलाड़ी ने टोक्यो ओलंपिक में पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के लिए क्वालीफाई कर लिया है- अविनाश साबले
• भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से जितने विकेट पूरे करने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गये है-200
• हाल ही में विश्व का सबसे ज़हरीला कवक (Poison fire coral) जिस देश के सुदूर उत्तर में पहली बार देखा गया है- ऑस्ट्रेलिया
• हाल ही में ओडिशा के जिस पार्क में एलीफैंट एंडोथिलियोट्रोपिक हर्पीस वायरस (Elephant Endotheliotropic Herpes Viruses) के कारण पाँच हाथियों की मृत्यु हो गई- नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क
• हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित रातापानी टाइगर रिज़र्व के कोर और बफर क्षेत्रों की स्थिति को अंतिम रूप देने हेतु गठित एक समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है- मध्य प्रदेश सरकार
• भारत और मंगोलिया के बीच 14 दिन का संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास नोमेडिक एलीफैंट का 14वाँ संस्करण जिस राज्य के बाकलोह में आयोजित किया जा रहा है- हिमाचल प्रदेश
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation