जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• जिस राज्य ने राज्य व्यापार सुधार आकलन 2018 के अनुसार, ‘ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस’ रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है- आंध्र प्रदेश
• केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में जितने ‘पुलिस पदक’ आरंभ किए हैं- पांच
• इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) ने नई दिल्ली में जिस देश के मीडिया कर्मियों के लिए 5 दिवसीय क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया- भूटान
• वह कम्पनी जिसने भारत में पहली बार इंटरनेट टेलीफोनी सेवा शुरू की है – बीएसएनएल
• इंटरनेट की आजादी से सम्बंधित वह सेवा जिसको भारत में आरंभ किये जाने के लिए भारत सरकार ने मंजूरी प्रदान की - नेट न्यूट्रैलिटी
• वह देश जिसे एक स्थान पीछे करते हुए भारत ने विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था खा ख़िताब हासिल किया है – फ्रांस
• हाल ही में जिस नोबल पुरस्कार विजेता ने ने प्रवासी बच्चों को परिवार से अलग करने के लिए ट्रंप की निंदा की- मलाला युसुफजई
• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नाटो के सहयोगी देशों से रक्षा पर इतना प्रतिशत धनराशि खर्च करने का आग्रह किया है – चार प्रतिशत
• जाकिर नाईक को किस देश ने भारत को प्रत्यर्पित करने से मना कर दिया था – मलेशिया
• जिस सरकार ने हाल में बढ़ी मादक पदार्थ संबंधी हत्याओं और जेल से मादक पदार्थों की तस्करी जैसे गंभीर अपराधों को देखते हुए अपराधियों के लिए सज़ा-ए-मौत बहाल करने संबंधी कदम को सर्वसम्मति से मंज़ूरी दे दी है- श्रीलंकाई सरकार
• रूस के चिबरकुल्सकी में शांघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अगस्त 2018 में होने वाले साझा मैत्री सैन्याभ्यास 'पीस मिशन-2018' में भारत, पाकिस्तान और जिस देश की सेनाएं संयुक्त युद्ध अभ्यास करेंगी- चीन
• हाल ही आई रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर पर विश्व में सबसे ज्यादा जिस महिला नेता को फॉलो किया जाता है- सुषमा स्वराज
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation