जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन्हें हाल ही में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है – राम सकल सिंह
• यह शख्स आधुनिक इतिहास के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं – जेफ़ बेज़ोस
• गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि अप्रैल 2019 से इस प्रकार के लाइसेंस रखने वालों के नाम राष्ट्रीय डेटाबेस में शामिल किए जाएंगे – बंदूक का लाइसेंस
• वह राज्य जहां प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बंसगर नहर परियोजना को देश के लिए समर्पित किया है – उत्तर प्रदेश
• सुलभ इंटरनेशनल द्वारा भारत के इस जिले में दुनिया की सबसे सस्ती पेयजल परियोजना शुरू की गई – दरभंगा (बिहार)
• हरियाणा के राज्यपाल का नाम जिन्हें हाल ही में हिमाचल प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार प्राप्त हुआ – कप्तान सिंह सोलंकी
• भूषण स्टील ने इन्हें हाल ही में अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया – टी वी नरेंद्रन
• सुपरसोनिक मिसाइल जिसका ख़राब मौसम में भी सफल परीक्षण किया गया – ब्रह्मोस
• वह राज्य जिसने हाल ही में पौधागिरी अभियान का शुभारंभ किया – हरियाणा
• आठ वर्षीय भारतीय-मूल योग चैंपियन जिसे ब्रिटिश इंडियन ऑफ़ द इयर के रूप में नामित किया गया - ईश्वर शर्मा
• वह देश जहां विश्व जूनियर वुशु चैंपियनशिप का समापन हुआ - ब्राज़ील
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation