जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• जिस देश में अब तक का पहला भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है- स्वीडन
• वह देश जिसने सीरिया के लिए 50 मिलियन यूरो मानवतावादी सहायता की घोषणा की है- फ्रांस
• जिस शहर को भारत में सबसे अधिक आय का भुगतान करने वाला शहर माना जाता है- बेंगलुरु
• वह देश जिसने 16 अप्रैल 2018 को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एनजीओ समिति समेत आर्थिक और सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) की छह संस्थाओं के चुनाव में जीत दर्ज की है- भारत
• संयुक्त राष्ट्र की विश्व धरोहर सूची में 1073 स्थल शामिल हैं जिनमें से इटली में 53, चीन में 52 और भारत में जितने स्थल स्थित हैं-36
• इन्होने हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली डॉयलाग कमीशन(डीडीसी) के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया – आशीष खेतान
• वह ब्रांड जिसे हाल ही में भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड बताया गया – सैमसंग
• हाल ही में इस धार्मिक स्थान को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा साइलेंस ज़ोन घोषित किये जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी – अमरनाथ गुफा
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोप की यात्रा के दौरान इस देश के साथ जॉइंट एक्शन प्लान जारी किया – स्वीडन
• राष्ट्रीय पोषण मिशन के लिए राष्ट्रीय परिषद् की पहली बैठक यहां आयोजित की गई – दिल्ली (विज्ञान भवन)
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D) मॉक प्रश्न और मॉडल पेपर: डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation