हमने आपके लिए करंट अफेयर्स ईबुक का फरवरी अंक प्रस्तुत किया है, जिसमे पिछले पुरे महीने के घटनाओं जैसे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आदि को शामिल किया गया है. पाठकों का इस ईबुक के प्रति अच्छी प्रतिक्रिया देखकर हमें काफी ख़ुशी हो रही है.
यहाँ, हम आपके लिए इस फरवरी अंक ईबुक के आधार पर कुछ वर्णनात्मक प्रश्न पेश कर रहे हैं, जो आपके खुद के मूल्यांकन में उपयोगी सिद्ध होगा.
प्रस्तुत प्रश्न ईबुक के विभिन्न वर्गों से लिया गया है:
प्रश्न.1. बजट को प्रस्तावित करने के क्या तरीकें और प्रक्रम है? समझायें.
प्रश्न.2. सामानांतर चुनाव से आप क्या समझते हैं और इसके क्या लाभ हैं?
प्रश्न.3. भारतीय रक्षा नीति में 2014 के बाद विवर्तनिक बदलाव आये हैं. चर्चा करें
प्रश्न.4. क्या आप मानते हैं कि जल्लीकट्टू पर प्रतिबन्ध लगाना एक तरह से सामाजिक और सांस्कृतिक चिन्ह को खारिज करना है?
प्रश्न.5. स्वच्छ स्वास्थ्य सर्वत्र पहल क्या है?
प्रश्न.6. उम्मीदवार का धर्म, जाति, भाषा, लिंग की आर में जनता से वोट की अपील करना संविधान सम्मत नहीं है? विवेचना करें.
प्रश्न.7. हाल ही में रतन वाटल समिति ने अपनी सिफारिश सरकार को सौंपी है. इसके कुछ प्रमुख सुझाव और उनसे होने वाले बदलाव को लिखें.
प्रश्न.8. भीम ऐप डिजिटल भारत बनाने में रचनात्मक सहयोग करेगा. चर्चा करें
प्रश्न.9. हाल ही में वैज्ञानिकों ने मानव शारीर में ‘मेसेंतेरी’ नामक एक नए अंग की खोज की है. ये क्या है और इसके मानव शरीर में क्या उपयोग है?
प्रश्न.10. पशुओं के ऊपर क्रूरता पर रोकथाम (कुत्ते का प्रजनन और विपणन) अधिनियम- 2016 क्या है?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation