Jagranjosh.com प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जनवरी 2017 में घटित उपयोगी समसामयिक घटनाओं में से कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित वर्णात्मक प्रश्न प्रस्तुत कर रहा है.
प्रश्न.1. निम्लिखित प्रश्नों के जवाब दीजिये :
(I) सर्वोच्च न्यायालय के राष्ट्रीय गान पर दिए गए फैसले की 150 शब्दों में व्याख्या कीजिये.
(II) इस निर्णय की भारतीय संविधान के आर्टिकल 51 (A) से 150 शब्दों में तुलना कीजिये.
प्रश्न.2. हाल ही में भारत सरकार ने 500 और 1000 के करेंसी नोटों का विमुद्रीकरण किया. सम्पूर्ण विमुद्रीकरण घटना की 300 शब्दों में विवेचना कीजिये.
प्रश्न.3. “मूद्रा विहीन अर्थव्यवस्था भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए क्यों बेहतर है ?” इस तथ्य का आकलन 300 शब्दों में कीजिये.
प्रश्न.4. निम्नलिखित टॉपिक्स का 100 शब्दों में विवरण दीजिये.
(I) वरदा चक्रवात
(II) स्तनपान सुरक्ष्या योजना
(III) लकी ग्राहक योजना .
प्रश्न.5. निम्नलिखित विषयो का 100 शब्दों में विवरण दीजिये
(I) राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम, 2017
(II) भारत- किर्जिस्तान समझौता
(III) अमेरिका द्वारा आर्कटिक से तेल की बोरिंग पर बैन के कारण
प्रश्न.6. निम्न लिखित प्रश्नों का 150 शब्दों में उत्तर दीजिये.
(I) वेतन भुगतान ( शंशोधन) अधिनियम 2016.
(II) संविधान के आर्टिकल 123 का शत्रु संपत्ति (संशोधन और वैधीकरण: पांचवां अध्यादेश) 2016 से तुलना कीजिये .
(III) भारत और क़तर के द्वारा किये कए समझौते.
प्रश्न.7. निम्लिखित टॉपिक्स के कारण 60 शब्दों में लिखिए
(I) ट्विटर सेवा
(II) महिला पुलिस वालंटियर स्कीम
(III) भारत का नेपाल को खुला आकाश का प्रस्ताव
(IV) चन्द्र बाबू नायडू समिति
प्रश्न.8. निम्नलिखित मुद्दों को 75 शब्दों में व्याख्या कीजिये.
(I) गर्व- II मोबाइल उपकरण
(II) भारतीय कौशल संस्थान
(III) वित्तीय साक्षरता अभियान
(IV) स्मार्ट ग्राहक मोबाइल उपकरण.
प्रश्न.9. निम्लिखित घटनाएं,लोग आदि हाल में क्यों समाचारो में थे ? 60 शब्दों में विवरण दीजिये.
(I) लनूरा
(II) क्रिस्तिआनो रोनाल्डो
(III) स्मृति मंधना
(IV) अलेप्पो
(V) द अम्फिबियस बस प्रोजेक्ट .
प्रश्न.10. नि:शक्त व्यक्ति अधिकार विधेयक २०14 का विवरण दीजिये तथा इसके महत्त्व की व्याख्या 250 शब्दों में कीजिये.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation