Jagranjosh.com प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी जुलाई-2016 में घटित समसामयिक घटनाओं में से कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित वर्णात्मक प्रश्न प्रस्तुत कर रहा है.
1. निम्नलिखित हस्तियां क्यों सुर्खियों में रहीं? (30 शब्दों में)
- लिंडा बर्नी
- भास्कर खुल्बे
- जेम्स एलन मैकफ़रसन
- लच्छू महाराज
- महाश्वेता देवी
- राधिका मेनन
- गुरदयाल सिंह
- रघुवीर चौधरी
- रोहित खंडेलवाल
- रूद्रनील सेनगुप्त
2. निम्नलिखित पर 150 शब्दों में चर्चा करें.
- आईसीसी द्वारा एलबीडब्ल्यू निर्णय समीक्षा प्रणाली में बदलाव पर चर्चा करें.
- “ब्रिक्स युवा शिखर सम्मेलन-2016” में भारत की भूमिका एवं इसकी प्रासंगिकता पर विस्तार से चर्चा करें.
3. निम्नलिखित पर 100 शब्द लिखें.
- दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण (दसवां संशोधन) नियम-2016.
- भारत एवं मॉरिशस के मध्य ग्रामीण विकास एवं गरीबी उन्मूलन हेतु समझौते के लाभ
- न्यू होराईजन्स मिशन
4. भारतीय राज्यों में हुए निम्नलिखित विकासों पर 100 शब्दों में अपने विचार व्यक्त करें.
- केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किया गया नेशनल ग्रीन राजमार्ग मिशन
- नमामि गंगे के तहत देश भर में 231 परियोजनाओं का शुभारम्भ
- केंद्र सरकार द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र पोर्टल का शुभारंभ किया
- बिहार के मोतिहारी में कृषि एवं डेयरी विकास केंद्र की स्थापना
- खासी जनजाति के 1200 ईसा पूर्व से मेघालय में रहने के संकेत मिले
- मरीन कमांडो बेस आईएनएस कर्ण
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को मंजूरी
5. "बच्चों से मजदूरी करवाना संज्ञेय अपराध माना गया है. उल्लंघन करने पर दो साल के कारावास का प्रावधान है.पारिवारिक व्यवसाय के मामले में इस नियम में छूट दी गयी है. विधेयक में स्पष्ट किया गया है कि पारिवारिक व्यवसाय व कार्यों में बच्चे मदद कर सकते हैं." इस कथन के संदर्भ में बालश्रम संशोधन विधेयक-2012 के बारे में विस्तार से चर्चा करें.
6. " निम्नलिखित पर 50 शब्दों में लिखें.
(क) नालंदा महाविहार भग्नावशेष
(ख) अटल टिंकरिंग प्रयोगशाला
(ग) गूगल कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड
(घ) केपलर
(ड) ग्लोबल रिटायरमेंट सूचकांक
(च) सोलर इम्पल्स-2
(छ) टुमॉरोलैंड
(ज) ब्रह्मपुत्र फिल्म समारोह-2016
7. "हिमायत, जम्मू एवं कश्मीर के बेरोजगार युवाओं के लिए आरंभ किया गया प्रशिक्षण-प्लेसमेंट कार्यक्रम है. इसके तहत राज्य में युवाओं को अल्पावधि का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के अंत में युवाओं को एक वर्ष का डिप्लोमा भी दिया जायेगा.” जम्मू-कश्मीर में इस प्रकार के कार्यक्रमों के महत्व एवं उसकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘हिमायत’ कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा करें..
8. फेसबुक द्वारा किये जा रहे सोलर ड्रोन के परीक्षण, उसके विकास एवं निष्कर्षों पर प्रकाश डालें तथा विस्तृत जानकारी दें.
9. निम्नलिखित पर 200 शब्दों में संक्षिप्त चर्चा करें -
- टॉरेंट्स पर प्रतिबन्ध
- सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी
- बेनामी लेनदेन (निषेध) संशोधन विधेयक
- जीका वैक्सीन का मनुष्यों पर प्रयोग
- ऑपरेशन संकट मोचन
10. दक्षिण चीन सागर के समुद्री विवाद पर स्थाई मध्यस्थता न्यायालय द्वारा फिलीपिंस के पक्ष सुनाये गये फैसले के दूरगामी परिणामों एवं इसके प्रभाव पर विस्तार से चर्चा करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation