जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में–फॉर्चून इंडिया और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.फॉर्चून इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में कौन सी कंपनी प्रथम स्थान पर पहुँच गयी है?
a. रिलायंस इंडस्ट्रीज
b. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन
c. भारतीय स्टेट बैंक
d. टाटा मोटर्स
2.निम्न में से कौन सा भारतीय खिलाड़ी सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाला बल्लेबाज बन गया है?
a. अजिंक्य रहाणे
b. विराट कोहली
c. रविन्द्र जडेजा
d. हार्दिक पांड्या
3.विश्व दिव्यांग दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 मार्च
b. 12 अप्रैल
c. 20 जून
d. 3 दिसंबर
4.किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री मीर जफरुल्लाह खान जमाली का 02 दिसंबर 2020 को 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?
a. पाकिस्तान
b. अफगानिस्तान
c. इराक
d. ईरान
5.स्पेन के टेनिस खिलाड़ी एनरिक लोपेज पर 2017 में मैच फिक्स करने के आरोप में कितने साल का प्रतिबंध लगा दिया गया?
a. सात साल
b. पांच साल
c. आठ साल
d. तीन साल
6.हाल ही में किस राज्य सरकार ने 8वीं से 12वीं तक के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मुफ्त टैबलेट देने की घोषणा की है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. झारखंड
d. हरियाणा
7.विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 02 दिसंबर
b. 10 मार्च
c. 12 अप्रैल
d. 20 मई
8.किस देश की सरकार ने घोषणा की है कि वह लोगों को मुफ्त में COVID-19 वैक्सीन की 3 करोड़ खुराक प्रदान करेगी?
a. बांग्लादेश
b. भारत
c. नेपाल
d. पाकिस्तान
उत्तर-
1.a. रिलायंस इंडस्ट्रीज
फॉर्च्यून इंडिया ने हाल ही में देश की 500 दिग्गज कंपनियों की लिस्ट जारी की है. इस सूची में उद्योगपति मुकेश अंबानी के अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड टॉप पर रही. फॉर्च्यून इंडिया ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन दूसरे स्थान पर रही. उसके बाद ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन का स्थान है. सूची में देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) चौथे स्थान पर रहा है.
2.b. विराट कोहली
भारत के कप्तान विराट कोहली वन-डे इंटरनेशनल (वनडे) में सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. भारतीय कप्तान ने 12,000 एकदिवसीय रन बनाने के लिए 242 पारियां (251 मैच) खेली हैं, जो दिग्गज सचिन तेंदुलकर की तुलना में 58 कम हैं. सचिन को इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 300 एकदिवसीय पारियों (309 मैचों) खेलनी पड़ी थी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं क्योंकि उन्होंने वनडे में 12,000 रन बनाने के लिए 314 पारियां (323 मैच) ली थीं.
3.d. 3 दिसंबर
हर साल 3 दिसंबर को दुनियाभर में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मुख्य रूप से दिव्यागों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए मनाया जाता है. साल 1992 के बाद से ही दुनियाभर में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जा रहा है. दिव्यांग दिवस, दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति करुणा, आत्म-सम्मान और उनके जीवन को बेहतर बनाने के समर्थन के उद्देश्य से मनाया जाता है.
4.a. पाकिस्तान
पाकिस्तान के पूर्व पीएम मीर जफरुल्लाह खान जमाली का 02 दिसंबर 2020 को रावलपिंडी के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया. यह जानकारी उनके परिवार ने दी. वे 76 वर्ष के थे. जमाली ने नवंबर 2002 से जून 2004 तक प्रधानमंत्री के रूप में काम किया था. जमाली पाकिस्ता न में पीएम के पद पर बलूचिस्तान के पहले और एकमात्र चुने गए शख्से थे. जनरल परवेज मुशर्रफ के सैन्य शासन के दौरान वह पाकिस्ता न के प्रधानमंत्री बनाए गए थे, हालांकि, जनरल मुशर्रफ ने साल 2004 में इस्तीफा लेकर उनकी जगह शौकत अजीज को प्रधानमंत्री बनाया था.
5.c. आठ साल
स्पेन के टेनिस खिलाड़ी एनरिक लोपेज (Enrique Lopez) पर 2017 में मैच फिक्स करने के आरोप में आठ साल का प्रतिबंध लगा दिया गया. टेनिस इंटीग्रिटी यूनिट ने कहा कि लोपेज इस दौरान कोई भी आधिकारिक टूर्नामेंट नहीं खेल सकेंगे. उन पर 25000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया. लोपेज साल 2018 में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 154वीं रैंकिंग तक पहुंचे थे लेकिन कभी किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना पाये.
6.d. हरियाणा
हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी के समय विद्यार्थियों की बाधित हो रही पढाई को सुचारु रखने के लिए योजना बनाई है. यह योजना सरकारी स्कूलों के बच्चों को ऑनलाइन कक्षाओं से जोड़ने के नि:शुल्क टैबलेट देने के लिए बनाई गई है. कक्षा आठवीं से बाहरवीं तक के सभी वर्गों के विद्यार्थियों को डिजिटल एजुकेशन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस सुविधा से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी डिजिटल शिक्षा का प्राप्त कर सकेंगे.
7.a. 02 दिसंबर
हर साल 2 दिसंबर दुनिया भर में डिजिटल साक्षरता से अलग-थलग पड़े समुदायों में जागरूकता पैदा करने और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं में तकनीकी कौशल को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस आज दुनिया में मौजूद उन्नत अंतर को नियंत्रित करता है. विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस पहली बार और 2001 में 2 दिसंबर को मनाया गया था.
8.a. बांग्लादेश
बांग्लादेश सरकार ने घोषणा की है कि वह लोगों को मुफ्त में COVID-19 वैक्सीन की 3 करोड़ खुराक प्रदान करेगी. प्रधान मंत्री शेख हसीना की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद ब्रीफिंग मीडिया, कैबिनेट सचिव खांडकर अनवारुल इस्लाम ने कहा कि सरकार ने पहले ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राएनेका (Oxford-AstraZeneca) COVID-19 वैक्सीन की 3 करोड़ खुराक खरीदने के लिए सहमति दे दी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation