जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, प्रवासी भारतीय दिवस आदि से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. हाल ही में कैबिनेट ने किस योजना में निवेश सीमा को दोगुना कर 15 लाख रुपये करने को मंजूरी दे दी है?
a. राष्ट्रीय निवेश योजना
b. निवेश सृजन योजना
c. प्रधानमंत्री निवेश योजना
d. प्रधानमंत्री वय वंदन योजना
2. हाल ही में तुर्की का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस देश की मदद से विकसित किया गया है?
a. अमेरिका
b. चीन
c. भारत
d. रूस
3. हाल ही में किस यूनिवर्सिटी में मुहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी होने पर विरोध प्रदर्शन किया गया?
a. जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी
b. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
c. दिल्ली यूनिवर्सिटी
d. इंदिरा गांधी मुक्त विश्विद्यालय
4. हाल ही में विश्व खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) की रिपोर्ट के अनुसार किस कारण भारत, अफ्रीका तथा यूरोप के कुछ देशों में मां का दूध भी शुद्ध नहीं रहा है?
a. वायु प्रदूषण
b. मृदा प्रदूषण
c. फास्ट फ़ूड
d. अनियमित जीवनशैली
5. रिज़र्व बैंक द्वारा जारी एक आरटीआई जवाब के अनुसार पिछले पांच वर्षो में भारत में एक लाख करोड़ रुपये के कुल कितने बैंक घोटाले हुए हैं?
a. 23,866
b. 24,112
c. 26,998
d. 27,118
6. हाल ही में किस योजना के तहत नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित किए जाने की घोषणा की गई?
a. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन
b. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
c. अटल स्वस्थ भारत मिशन
d. भारत स्वस्थ जनता योजना
7. पीआईबी के नए डीजी के रूप में किसने पदभार संभाला है?
a. प्रकाश झा
b. मोहन कपूर
c. सितांशु रंजन कार
d. इनमें से कोई नहीं
8. अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के किस पूर्व अध्यक्ष का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
a. मोहन पटेल
b. राहुल सचदेवा
c. संजय कुमार
d. पीपी लक्ष्मणन
9. विश्व बैडमिंटन महासंघ ने फिक्सिंग करने को लेकर पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन मलेशिया के ज़ुल्फदली ज़ुल्किफली पर कितने साल का बैन लगाया है?
a. 20 साल
b. 30 साल
c. 40 साल
d. 50 साल
10. भारत और किस देश के बीच वर्ष 2017 में डोकलाम गतिरोध के कारण सिक्किम में नाथूला मार्ग पर बाधित हुआ व्यापार दोबारा शुरू हो गया?
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. जापान
11. ऊर्जा मंत्रालय ने कितने वर्ष के लिए प्रतिस्पर्धी के आधार पर 2500 मेगावॉट की कुल बिजली की खरीद के लिए पायलट योजना शुरू की है?
a. तीन वर्ष
b. चार वर्ष
c. सात वर्ष
d. आठ वर्ष
12. 15वां प्रवासी भारतीय दिवस 21 जनवरी से 23 जनवरी 2019 तक उत्तर प्रदेश के किस शहर में आयोजित किया जाएगा?
a. इलाहाबाद
b. वाराणसी
c. कानपुर
d. लखनऊ
उत्तर:
1. d. प्रधानमंत्री वय वंदन योजना
विवरण: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (पीएमवीवीवाई) के तहत निवेश सीमा को दोगुना कर 15 लाख रुपये करने को मंजूरी दे दी है.
2. d. रूस
विवरण: तुर्की का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र रूस की मदद से विकसित किया गया है. इस परमाणु संयंत्र की चार यूनिटों में से प्रत्येक यूनिट की क्षमता 1200 मेगावाट है.
3. b. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
विवरण: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मुहम्मद अली जिन्ना ही तस्वीर लगी होने पर भारी विरोध प्रदर्शन किया गया.
4. b. मृदा प्रदूषण
विवरण: उपज बढ़ाने के लिए कीटनाशकों तथा अन्य रासायनों के इस्तेमाल से कृषि उत्पादों में प्रदूषण होने से भारत, यूरोप और अफ्रीका के कुछ देशों में कई स्थानों पर मां का दूध भी पूरी तरह शुद्ध नहीं रह गया है.
5. a. 23,866
विवरण: आरबीआई के अनुसार 2013 से 2018 की अवधि के दौरान लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी के कुल 23,866 मामलों का पता चला.
6. b. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
विवरण: प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित किए जा रहे हैं और सरकारी मेडिकल कॉलेजों को उन्नत बनाया जा रहा है.
7. c. सितांशु रंजन कार
विवरण: सितांशु रंजन कार ने 01 मई 2018 को नई दिल्ली में भारत सरकार के 27वें प्रधान प्रवक्ता और पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया.
8. d. पीपी लक्ष्मणन
विवरण: अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के पूर्व अध्यक्ष और फीफा की अपीली समिति के पूर्व सदस्य पी पी लक्ष्मणन का निधन हो गया.
9. a. 20 साल
विवरण: विश्व बैडमिंटन महासंघ ने फिक्सिंग करने को लेकर पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन मलेशिया के ज़ुल्फदली ज़ुल्किफली पर 20 साल का बैन लगाया है.
10. b. चीन
विवरण: भारत और चीन के बीच वर्ष 2017 में डोकलाम गतिरोध के कारण सिक्किम में नाथूला मार्ग पर बाधित हुआ व्यापार दोबारा शुरू हो गया.
11. a. तीन वर्ष
विवरण: ऊर्जा मंत्रालय ने 3 वर्षों के लिए प्रतिस्पर्धी के आधार पर 2500 मेगावॉट की कुल बिजली की खरीद के लिए पायलट योजना शुरू की है.
12. b. वाराणसी
विवरण: 15 वां प्रवासी भारतीय दिवस 21 जनवरी से 23 जनवरी 2019 तक वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में आयोजित किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation