जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – परमाणु टेक-2019 और उत्तर प्रदेश बजट से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में किसे विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया है?
a. मेलेनिया ट्रम्प
b. जॉन ल्यूक
c. डेविड मल्पस
d. डेफ डेनियल
2. परमाणु टेक-2019 सम्मेलन निम्नलिखित में से किस स्थान पर आयोजित किया गया?
a. बेंगलुरु
b. चंडीगढ़
c. नई दिल्ली
d. चेन्नई
3. अंतरिम बजट 2019-20 में वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा घोषित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कितनी भूमि तक के किसान को योजना का लाभ दिया जायेगा?
a. दो हेक्टेयर अथवा इससे कम
b. डेढ़ हेक्टेयर अथवा इससे कम
c. एक हेक्टेयर अथवा इससे कम
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
4. उत्तर प्रदेश बजट 2019-20 में बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र और पानी के संकट से जूझ रहे गांवों में पाइप पेयजल योजना के लिए कितनी राशि आवंटित की गई है?
a. 1500 करोड़ रुपये
b. 2000 करोड़ रुपये
c. 2500 करोड़ रुपये
d. 3000 करोड़ रुपये
5. उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने 2019-20 का बजट पेश करते हुए शहरों में कान्हा गोशाला के लिए कितने करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की?
a. 156 करोड़ रूपये
b. 200 करोड़ रुपये
c. 298 करोड़ रुपये
d. 300 करोड़ रुपये
6. राजस्थान सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बढ़ाकर कितने रुपये प्रति माह करने का घोषणा किया है?
a. 20,000 रुपये प्रति माह
b. 25,000 रुपये प्रति माह
c. 35,000 रुपये प्रति माह
d. 45,000 रुपये प्रति माह
7. हाल ही में किस सरकार ने संकरी जगहों के लिए 16 बाइक ऐम्बुलेंस लॉन्च की हैं?
a. दिल्ली सरकार
b. बिहार सरकार
c. झारखंड सरकार
d. इनमें से कोई नहीं
8. आरबीआई ने छोटे और सीमांत किसानों को बिना गारंटी मिलने वाले कृषि ऋण की सीमा बढ़ाकर कितने लाख रुपये कर दी है?
a. 2.6 लाख रुपये
b. 3.6 लाख रुपये
c. 4.6 लाख रुपये
d. 1.6 लाख रुपये
9. संसद भवन के सेंट्रल हॉल में किस दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री की आदमकद प्रतिमा 12 फरवरी को लगाई जाएगी?
a. अटल बिहारी वाजपेयी
b. पंडित जवाहरलाल नेहरू
c. इन्द्र कुमार गुजराल
d. विश्वनाथ प्रताप सिंह
10. अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक में भारत आठ स्थानों की छलांग के साथ कितने पायदान पर पहुंच गया?
a. 16वें
b. 46वें
c. 36वें
d. 26वें
उत्तर:
1. c. डेविड मल्पस
विवरण: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने प्रमुख आर्थिक सलाहकारों में से एक डेविड मल्पस को विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया है. डेविड मल्पस वर्तमान में कोषागार विभाग में अंडर सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत्त हैं.
2. c. नई दिल्ली
विवरण: विदेश मंत्रालय और परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) द्वारा नई दिल्ली में ‘परमाणु टेक-2019’ सम्मेलन में आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में परमाणु ऊर्जा और विकिरण प्रौद्योगिकियों से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया.
3. a. दो हेक्टेयर अथवा इससे कम
विवरण: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दिशा निर्देशों के अनुसार खेती योग्य भूमि दो हेक्टेयर अथवा इससे कम वाले किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
4. d. 3000 करोड़ रुपये
विवरण: उत्तर प्रदेश बजट 2019-20 में बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र और पानी के संकट से जूझ रहे गांवों में पाइप पेयजल योजना के लिए 3,000 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया गया है.
5. b. 200 करोड़ रुपये
विवरण: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने गोवंश रखरखाव पर 247 करोड़ और शहरों में कान्हा गोशाला के लिए 200 करोड़ के बजट की घोषणा की.
6. b. 25,000 रुपये प्रति माह
विवरण: राजस्थान सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बढ़ाकर 25,000 रुपये प्रति माह करने का घोषणा किया है. स्वतंत्रता सेनानियों को अब हर महीने 4,000 रुपये की जगह 5,000 रुपये चिकित्सा भत्ता भी मिलेगा.
7. a. दिल्ली सरकार
विवरण: दिल्ली सरकार ने 07 फरवरी 2019 को संकरी जगहों के लिए 16 बाइक ऐम्बुलेंस लॉन्च कर दीं जिनमें ऑक्सीजन सिलिंडर, फर्स्ट ऐड किट, ड्रेसिंग करने के लिए सामान, एयर-स्प्लिन्ट्स और कम्युनिकेशन डिवाइस समेत कई चीजें होंगी.
8. d. 1.6 लाख रुपये
विवरण: आरबीआई ने छोटे और सीमांत किसानों को बिना गारंटी मिलने वाले कृषि ऋण की सीमा बढ़ाकर 1.6 लाख रुपये कर दी है. फिलहाल, किसानों को 2010 में निर्धारित सीमा के तहत 1 लाख रुपये तक का कृषि ऋण बिना गारंटी मिलता है.
9. a. अटल बिहारी वाजपेयी
विवरण: संसद भवन के सेंट्रल हॉल में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा 12 फरवरी को लगाई जाएगी. गौरतलब है कि वाजपेयी वर्ष 1996 में 13 दिन, 1998-99 में 13 महीने और 1999-2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे.
10. c. 36वें
विवरण: अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक में भारत आठ स्थानों की छलांग के साथ 36वें पायदान पर पहुंच गया. इस सूचकांक में इस साल 50 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में बौद्धिक संपदा की स्थिति का विश्लेषण किया गया है.
Latest Stories
Current Affairs Quiz 29 Dec 2025: FIDE विश्व रैपिड चैंपियनशिप 2025 का टाइटल किसने जीता?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज- राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्स
Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025
वीकली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation