जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –विश्व बाल श्रम निषेध दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोरोना के कारण शनिवार,रविवार एवं सार्वजनिक छुट्टी वाले दिन लोगों के घर से निकलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. कर्नाटक
d. गुजरात
2.विश्व बाल श्रम निषेध दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 15 मार्च
b. 20 अप्रैल
c. 12 जून
d. 30 जुलाई
3.किस राज्य सरकार ने अगले छह महीनों में दस लाख रोजगार उपलब्ध कराने की कार्य योजना तैयार की है?
a. गुजरात
b. उत्तर प्रदेश
c. बिहार
d. झारखंड
4.महिंद्रा फाइनेंस के साथ निम्न में से किसने वाहन ऋण उपलब्ध कराने का समझौता किया है?
a. मारुती सुजुकी
b. टाटा मोटर्स
c. बजाज ऑटो लिमिटेड
d. होंडा मोटर कंपनी
5.हाल ही में किस राज्य के मंत्रिमंडल ने गौ-वध निरोधक (संशोधन) अध्यादेश, 2020 को मंज़ूरी दे दी है?
a. बिहार
b. कर्नाटक
c. उत्तर प्रदेश
d. पंजाब
6.विश्व प्रत्यायन दिवस (World Accreditation Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 15 मार्च
b. 10 अप्रैल
c. 9 जून
d. 12 जुलाई
7.हाल ही में किस देश ने कच्चे तेल (Crude Oil) के निर्यात के लिये कीमतों में कम-से-कम बीते दो दशकों में सर्वाधिक वृद्धि की है?
a. इराक
b. ईरान
c. रूस
d. सऊदी अरब
8.हाल ही में किस भारतीयों को ‘नासा विशिष्ट लोक सेवा पदक’ से सम्मानित किया गया है?
a. मोहित अग्रवाल
b. रंजीत कुमार
c. राहुल सचदेवा
d. अनमोल कुमार
9.हाल ही में किस संस्थान ने कोविड-19 के लिए एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित परीक्षण किट विकसित की है?
a. आईआईटी हैदराबाद
b. आईआईटी दिल्ली
c. आईआईटी कानपुर
d. आईआईटी खड़गपुर
10.उत्तराखंड के निम्न में से किस जिले में राज्य का सबसे बड़ा जैव विविधता पार्क खोला गया है?
a. हल्द्वानी
b. चमोली
c. टिहरी गढ़वाल
d. रुद्रप्रयाग
उत्तर-
1.b. पंजाब
पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने 11 जून 2020 को बड़ा ही सख्त फैसला लिया है. अब राज्य में शनिवार, रविवार और किसी भी सार्वजनिक छुट्टी वाले दिन लोगों के घरों से निकलने पर पूरी पाबंदी रहेगी. असल में सूबे में बीते दो महीने में कोरोना संक्रमण चरम पर है. अब हर वीकेंड कोई भी दुकान, बाजार व दफ्तर नहीं खुलेंगे. सिर्फ औद्योगिक इकाइयां खुल सकती हैं. साथ ही जरूरत के सामान की दुकानें करियाना, दूध, दवाइयों की दुकानें खुली रहेंगी.
2.c. 12 जून
प्रत्येक वर्ष 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है. बाल मज़दूरी के खिलाफ जागरूकता फैलाने और 14 साल से कम उम्र के बच्चों को इस काम से निकालकर उन्हें शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से इस दिवस की शुरुआत की गई थी. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस 2002 में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा शुरू किया गया था.
3.b. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले छह महीने में दस लाख रोजगार उपलब्ध कराने की कार्य योजना तैयार की है. उत्तर प्रदेश उन राज्यों में है, जिनमें लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासियों की वापसी हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने पूर्णबंदी में छूट के बाद उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में जिला मैजिस्ट्रेटों को इस महीने की 15 तारीख से मनरेगा के तहत प्रतिदिन एक करोड़ कार्य दिवस सृजित करने का निर्देश दिया.
4.a. मारुती सुजुकी
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने 09 जून 2020 को कहा कि उसने वाहन ऋणों के लिए महिंद्रा फाइनैंस के साथ समझौता किया है. एमएसआई ने एक बयान में कहा कि समझौते के अनुसार ग्राहक कार ऋण के लिए महिंद्रा फाइनैंस के व्यापक विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं. बयान के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के दौरान व्यक्तिगत आवाजाही बाधित होने के मद्देनजर लोगों को आसानी से धन उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाया गया है.
5.c. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने हाल ही में गौ-वध निरोधक (संशोधन) अध्यादेश, 2020 को मंज़ूरी दी, इसके लिए गौ हत्या अधिनियम, 1955 में संशोधन किया गया है. इस संशोधन के द्वारा गायों की रक्षा और गौ हत्या से संबंधित अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी. इस अध्यादेश में गाय को शारीरिक क्षति के लिए 7 साल तक का कारावास का प्रावधान और गोहत्या से संबंधित मामलों में 3 लाख रुपये तक का जुर्माने का प्रावधान है.
6.c. 9 जून
विश्व प्रत्यायन दिवस (World Accreditation Day) प्रत्येक वर्ष 9 जून को व्यापार एवं अर्थव्यवस्था में प्रत्यायन की भूमिका को रेखांकित करने एवं बढ़ावा देने के लिये मनाया जाता है. विश्व प्रत्यायन दिवस 2020 की थीम ‘प्रत्यायन: खाद्य सुरक्षा में सुधार लाना’ (Accreditation: Improving Food Safety) है. भारत सरकार ने भारतीय गुणवत्तान परिषद की स्थाापना वर्ष 1997 में उद्योग संवर्द्धन एवं आतंरिक व्यापार विभाग के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन एक स्वाायत्तथ निकाय के तौर पर की थी. अंतर्राष्ट्रीय प्रत्यायन फोरम उन संगठनों का एक अंतर्राष्ट्रीय संघ है जो सामान्य व्यापार सुविधा उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिये दुनिया भर में एक साथ काम करने के लिये सहमत हुए हैं.
7.d. सऊदी अरब
सऊदी अरब के इस निर्णय का प्रभाव एशिया के निर्यात पर देखने को मिलेगा, क्योंकि यह सऊदी अरब के प्रमुख उत्पादक सऊदी अरामको के सबसे बड़े क्षेत्रीय बाज़ारों में से एक है. कीमतों में इतनी अधिक वृद्धि यह बताती है कि सऊदी अरब अप्रैल माह में कच्चे तेल की कीमतों में हुई तेज़ गिरावट के बाद तेल बाज़ार को चालू करने के लिये अपने सभी उपकरणों का उपयोग कर रहा है. उल्लेखनीय है कि मध्य पूर्व में एक कीमत निर्धारक के रूप में सऊदी अरब द्वारा की गई आधिकारिक मूल्य वृद्धि क्षेत्र के अन्य उत्पादकों को भी इस ओर प्रेरित करेगी.
8.b. रंजीत कुमार
भारतीय एयरोस्पेस उद्यमी रंजीत कुमार को ‘नासा विशिष्ट सेवा पदक ‘(NASA Distinguished Service Medal) से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान उनके कार्यकारी नेतृत्व, इंजीनियरिंग योगदान और उपभोक्ता निष्ठा के माध्यम से उनके प्रशासन के लिए दिया गया. वे लगभग 30 वर्षों से नासा से जुड़े हुए हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशनों को उन्नत बनाने में अहम योगदान दिया.
9.a. आईआईटी हैदराबाद
कोविड-19 के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित टेस्ट किट को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-हैदराबाद के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित किया गया है. यह प्रौद्योगिकी लागत प्रभावी है और 20 मिनट के समय अवधि में परिणाम प्रदान कर सकती है. आईआईटी हैदराबाद के मुताबिक, कोविड-19 के संक्रमण की जांच के लिए तैयार किट की कीमत 550 रुपये है. इस किट से जांच के नतीजों तो बहुत जल्द आएंगे ही, साथ में कम कीमत वाली यह किट आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाई जा सकती है. इससे मरीज के घर में ही जांच की जा सकती है.
10.a. हल्द्वानी
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तराखंड वन विभाग द्वारा हल्द्वानी में उत्तराखंड का सबसे बड़ा जैव विविधता उद्यान (Biodiversity Park) खोला गया है. यह ‘जैव विविधता उद्यान ’ उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा उद्यान है. पार्क को उत्तराखंड वन विभाग के अनुसंधान विंग ने दो वर्षों में तैयार किया है. जैव विविधता उद्यान’ लगभग 18 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें पौधों की लगभग 500 प्रजातियाँ हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation