जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-सतत विकास लक्ष्य और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के लैंगिक समानता के मामले में किस राज्य को भारत में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है?
a. झारखंड
b. बिहार
c. पंजाब
d. छत्तीसगढ़
2.विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 15 जून
b. 10 मार्च
c. 12 अप्रैल
d. 16 मई
3.जैव प्रौद्योगिकी कंपनी मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस ने निम्न में से किस अभिनेता को अपना ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया है?
a. नवाजुद्दीन सिद्दीकी
b. रणबीर कपूर
c. अक्षय कुमार
d. अजय देवगन
4.फ्लिपकार्ट ने निम्न में से किस राज्य सरकार के साथ चिकित्सा से जुड़ी वस्तुओं को ड्रोन के जरिये पहुँचाने का समझौता किया है?
a. बिहार
b. तेलंगाना
c. पंजाब
d. दिल्ली
5.नीति आयोग की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लैंगिक समानता में कौन सा प्रदेश देश में अंतिम स्थान पर रहा?
a. दिल्ली
b. राजस्थान
c. असम
d. बिहार
6.हाल ही में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने किस ग्रह के लिये एक नए एनविज़न मिशन की घोषणा की है?
a. शुक्र ग्रह
b. बुध ग्रह
c. मंगल ग्रह
d. शनि ग्रह
7.किस राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी पर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान’ शुरू करने जा रहा है?
a. पंजाब
b. मध्य प्रदेश
c. बिहार
d. राजस्थान
8.भारत और किस देश ने हाल ही में भारतीय कामगारों की भर्ती पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
a. कतर
b. ओमान
c. कुवैत
d. इराक
उत्तर-
1.d. छत्तीसगढ़
सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के लैंगिक समानता के मामले में छत्तीसगढ़ को भारत में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है. नीति आयोग की एसडीजी इंडिया सूचकांक रिपोर्ट 2020-21 में यह घोषणा की गई है. यह सूचकांक ‘यूनाइटेड नेशंस इन इंडिया’ के सहयोग से तैयार किया गया है. इसमें राष्ट्रीय और उप- राष्ट्रीय स्तर पर प्रगति मापी गई है.
2.a. 15 जून
विश्व बुजुर्ग दुर्व्यूवहार रोकथाम जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) हर साल 15 जून को मनाया जाता है. बुजुर्गों के साथ होने वाले दुर्व्यeवहार की रोकथाम के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दुनिया भर में इसे 15 जून को मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव 66/127 के परिणामस्वरूप इस दिवस के आयोजन की शुरुआत हुई थी.
3.c. अक्षय कुमार
जैव प्रौद्योगिकी कंपनी मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस ने अभिनेता अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया है. पुणे की कंपनी ने देश की पहली कोविड-19 सेल्फ-टेस्ट किट कोविसेल्फ पेश की है. कंपनी डॉयग्नॉस्टिक्स, खाद्य सुरक्षा, कृषि और पशु दवाओं जैसे क्षेत्रों में कार्यरत है. मायलैब ने बयान में कहा कि इस भागीदारी का मकसद कंपनी के उपकरणों तथा किट के बारे में लोगों और प्रयोगशालाओं को जानकारी प्रदान करना है.
4.b. तेलंगाना
फ्लिपकार्ट ने तेलंगाना सरकार के साथ चिकित्सा से जुड़ी वस्तुओं को ड्रोन के जरिये पहुँचाने का समझौता किया है. फ्लिपकार्ट ने कहा कि उसने राज्य के दूरदराज के हिस्सों में ड्रोन का उपयोग करके कोविड-19 टीके और अन्य आवश्यक आपूर्ति की डिलीवरी के लिए तेलंगाना सरकार के साथ साझेदारी की है. 'मेडिसिन फ्रॉम द स्काई' प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले तेलंगाना में छह दिन का पायलट प्रोजेक्ट चलाया जायेगा.
5.d. बिहार
नीति आयोग की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लैंगिक समानता में बिहार अंतिम स्थान पर रहा है. नीति आयोग की एसडीजी इंडिया सूचकांक रिपोर्ट 2020-21 में यह घोषणा की गई है. यह सूचकांक ‘यूनाइटेड नेशंस इन इंडिया’ के सहयोग से तैयार किया गया है. इसमें राष्ट्रीय और उप- राष्ट्रीय स्तर पर प्रगति मापी गई है.
6.a. शुक्र ग्रह
हाल ही में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने शुक्र ग्रह के लिये एक नए एनविज़न मिशन की घोषणा की है. इस मिशन का नेतृत्व यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी करेगी जिसमें राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (NASA) का भी योगदान होगा. इसे वर्ष 2030 तक लॉन्च किये जाने की संभावना है. इसे एरियन 6 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया जाएगा.
7.b. मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश में सरकार जनता को कोरोना के प्रति और वैक्सीन को लेकर जागरूक करने के लिए एक नई मुहीम शुरू करने जा रहा हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर अब उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से कोविड महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ‘युवा शक्ति कोरोना मुक्ति’ अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के अंतर्गत कॉलेजों में विद्यार्थियों को छोटे-छोटे समूहों में कोविड अनुकूल व्यवहार और टीकाकरण के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी.
8.c. कुवैत
भारत और कुवैत ने 10 जून 2021 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जो भारतीय घरेलू कामगारों को इस खाड़ी देश में एक कानूनी ढांचे के भीतर लाता है ताकि उन्हें कानून की सुरक्षा प्रदान की जा सके और उनकी भर्ती को सुव्यवस्थित किया जा सके. यह समझौता ज्ञापन घरेलू कामगारों और नियोक्ताओं के अधिकारों और दायित्वों को सुनिश्चित करेगा. यह समझौता ज्ञापन भारतीय घरेलू कामगारों के लिए 24 घंटे सहायता तंत्र स्थापित करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation