हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 15 मई 2020

May 15, 2020, 17:38 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत  कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Hindi current affairs quiz
Hindi current affairs quiz

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत  कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में किस भारतीय व्यापारी की प्रत्यर्पण के ख़िलाफ़ दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया है?
a. विजय माल्या
b. नीरव मोदी
c. मेहुल चोकसी
d. गौतम अडानी

 

2.झारखंड की ‘सोहराई खोवर पेंटिंग’ और किस राज्य के ‘तेलिया रुमाल’ को 'भौगोलिक संकेतक रजिस्ट्री' द्वारा ‘भौगोलिक संकेतक’ (जीआई) टैग दिया गया?
a. बिहार
b. पंजाब
c. तेलंगाना
d. कर्नाटक

 

3.हाल ही में किस देश में किये गए एक अध्ययन में चिकित्सकों ने COVID-19 के संपर्क में आने वाले बच्चों में कावासाकी रोग जैसे लक्षणों वाली एक असामान्य बीमारी के फैलने के बारे में जानकारी दी है?
a. इटली
b. नेपाल
c. चीन
d. बांग्लादेश

 

4.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोविड-19 मरीजों की जांच के लिए हाल ही में किस नामक परीक्षण मशीन राष्ट्र  को समर्पित की?
a. कोमल-6800
b. कोरोना-5800
c. कोबास-6800
d. हिम्मत-3200

 

5.भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के नये महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a. रमेश सचदेवा
b. वी. विद्यावती
c. प्रकाश झा
d. पवन कुमार

 

6.भारतीय रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करने के लिए किस ऐप को रखना अनिवार्य कर दिया है?
a. आरोग्य सेतु ऐप
b. राहत ऐप
c. भीम ऐप
d. होप ऐप

 

7.इंडिया स्टेट-लेवल Disease Burden Initiative शीर्षक वाली लैंसेट रिपोर्ट के मुताबिक,भारत में पांच साल से कम आयु के कितने प्रतिशत बच्चों की मौत का कारण बाल और मातृ कुपोषण है?
a. 38 प्रतिशत
b. 98 प्रतिशत
c. 70 प्रतिशत
d. 68 प्रतिशत

 

8.विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के प्रमुख रॉबर्ट एजेवेदो ने व्यक्तिगत कारणों से अपना पद कार्यकाल समाप्त होने के कितने साल पहले छोड़ने का निर्णय किया है?
a. दो साल
b. तीन साल
c. एक साल
d. इनमें से कोई नहीं

 

9.हाल ही में किस देश ने सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए 'IFeel-You' ब्रेसलेट विकसित किया है?
a. जापान
b. चीन
c. इटली
d. नेपाल

 

10.अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 मार्च
b. 15 अप्रैल 
c. 20 जून
d. 15 मई

उत्तर-

1.a. विजय माल्या
विजय माल्या को 14 मई 2020 को उस समय बड़ा झटका लगा जब ब्रिटेन की सर्वोच्च अदालत में प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील की अनुमति मांगने का उसका आवेदन अस्वीकृत हो गया. अब विजय माल्या के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया 28 दिन के अंदर पूरी करनी होगी. ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल को इस पर अंतिम फ़ैसला लेना है. ब्रिटेन के हाईकोर्ट ने भी विजय माल्या की याचिका ख़ारिज कर दी थी.

2.c. तेलंगाना
सोहराई खोवर पेंटिंग’ झारखंड के हज़ारीबाग ज़िले में स्थानीय एवं प्राकृतिक रूप से विभिन्न रंगों की मिट्टी का उपयोग करते हुए फसल के मौसम एवं शादी-समारोह के दौरान स्थानीय आदिवासी महिलाओं द्वारा प्रचलित एक पारंपरिक एवं अनुष्ठानिक भित्ति कला है. यह पेंटिंग मुख्य रूप से हज़ारीबाग ज़िले में ही प्रचलित है. तेलिया रुमाल को सूती कपड़े में जटिल हस्तनिर्मित प्रक्रिया द्वारा बनाया जाता है जिसमें तीन विशेष रंगों (लाल, काले व सफेद) में विभिन्न प्रकार के डिज़ाइन एवं रूपांकनों को प्रदर्शित किया जाता है.

3.a. इटली
उत्तरी इटली के बेरगामो क्षेत्र में चिकित्सकों ने बच्चों में कावासाकी रोग जैसे लक्षणों वाली एक असामान्य बीमारी के मामलों में 30 गुना वृद्धि देखी है. कावासाकी एक असामान्य रोग है जो मुख्यतः पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को प्रभावित करता है. इस रोग पीड़ित व्यक्ति के शरीर में रक्त वाहिकाओं में सूजन हो जाती है. बुखार, हाथों-पैरों की सूजन, होंठ और गले में जलन और सूजन आदि इस बीमारी के प्रमुख लक्षण हैं. यह रोग मरीज़ के शरीर में हृदय को सबसे गंभीर रूप से प्रभावित करता है.

4.c. कोबास-6800
यह पहली ऐसी परीक्षण मशीन है जिसे सरकार ने कोविड-19 मरीजों की जांच के लिए खरीदा है और इसे राष्ट्री य रोग नियंत्रण केन्द्र  एनसीडीसी में स्थापित किया गया है. कोबास-6800 रोबोटिक्स की क्षमता वाली एक परिष्कृत मशीन है जो स्वा्स्य् न  कर्मियों के संक्रमित होने की आशंका को कम करती है. सरकार ने अब प्रति दिन एक लाख परीक्षण करने की क्षमता विकसित कर ली है. एनसीडीसी अब पूर्णरूप से स्वचालित कोबास-6800 परीक्षण मशीन से लैस है जो वास्तविक समय में पीसीआर परीक्षण करने में सक्षम है.

5.b. वी. विद्यावती
IAS अधिकारी वी. विद्यावती को 12 मई 2020 से प्रभावी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के नये महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. वे 1991 बैच के कर्नाटक कैडर की अधिकारी हैं. विद्यावती भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत रहेंगी. उनकी नियुक्ति की पुष्टि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति के आदेश से की गयी है.

6.a. आरोग्य सेतु ऐप
भारतीय रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करने के लिए आरोग्य सेतु ऐप रखना अनिवार्य कर दिया है. रेलवे के मुताबिक, अब यात्रियों के लिए यात्रा शुरू करने से पहले अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करना अनिवार्य हो गया है. ‘अरोग्य सेतु’ भारत सरकार द्वारा लॉन्च की गई आधिकारिक COVID-19 ट्रैकिंग ऐप है. इसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन द्वारा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से विकसित किया गया.

7.d. 68 प्रतिशत
इस रिपोर्ट में साल 2000 के बाद से भारत में बाल मृत्यु दर के जिला-स्तरीय रुझानों का पहला व्यापक अनुमान है. इसमें यह भी बताया गया है कि 83 प्रतिशत नवजात की मौत जन्म के समय कम वजन के कारण हुई. हालांकि देश भर में बाल मृत्यु दर में 2000 से साल 2017 तक सुधार हुआ है, लेकिन विभिन्न जिलों के बीच असमानताएं भी बढ़ी हैं.

8.c. एक साल
ब्राजील के पूर्व राजनयिक रॉबर्ट एजेवेदो ने कहा कि वह 31 अगस्त को पद से हट जाएंगे. उनका कार्यकल सात साल के लिये था लेकिन वह एक साल पहले ही अपना पद छोड़ रहे हैं. डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक ऐसे समय पद छोड़ रहे हैं जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उन पर खासा दबाव है. जिनेवा स्थित विश्व व्यापर निकाय के संस्थापक सदस्यों में भारत भी शामिल है। डब्ल्यूटीओ को वैश्विक निर्यात और आयात के लिए नियम बनाने की जिम्मेदारी मिली हुई है.

9.c. इटली
यह ब्रेसलेट उपयोगकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने में मदद करेगा. इस ब्रेसलेट को कोरोनोवायरस लॉकडाउन में सुरक्षा के उपायों के रूप में विकसित किया गया है, जिनमे धीरे-धीरे छुट दी जा रही है. यह ब्रेसलेट केवल एक रेडियो सिग्नल का उपयोग करता ,है जिससे दूसरे ब्रेसलेट ने नजदीक आने का पता चल जाता है. हालाँकि ये जीपीएस का इस्तेमाल नहीं करता है जिसके कारण उपयोगकर्ता की लोकेशन को ट्रैक नहीं किया जा सकता है. यह तभी संकेत देकर याद दिलाता है जब सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न किया जा रहा होता हैं.

10.d. 15 मई
संयुक्त परिवार के महत्व और जीवन में परिवार की जरुरत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है. परिवार के महत्व को बनाए रखने के लिए साल 1993 में संयुक्त राष्ट्र जनरल एसेंबली ने हर साल परिवार दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी. परिवारों से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने, वैश्विक समुदाय परिवारों को जोड़ने, परिवारों को प्रभावित करने वाले आर्थिक, जनसांख्यिकीय और सामाजिक प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी देने हेतु इस खास दिवस को मनाया जाता है.

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News