जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में–अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.हाल ही में किस देश को अगले दो ओलंपिक या अगले दो साल के लिये किसी भी विश्व चैंपियनशिप में अपने नाम, ध्वज और राष्ट्रगान का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है?
a. भारत
b. रूस
c. चीन
d. जापान
2.पेटा इंडिया ने निम्न में से किस अभिनेता को साल 2020 का हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी ट्रॉफी से सम्मानित किया है?
a. अजय देवगन
b. वरुण धवन
c. सोनू सूद
d. अनिल कपूर
3.पाकिस्तान टीम के किस तेज गेंदबाज ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की?
a. मोहम्मद आमिर
b. शाहिद अफरीदी
c. उमर गुल
d. शाहीन अफरीदी
4.अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 20 अप्रैल
d. 18 दिसंबर
5.रक्षा मंत्रालय ने सेना के तीनों अंगों के लिए कितने करोड़ रुपये की लागत से हथियार व सैन्य उपकरण की खरीद को मंज़ूरी दे दी है?
a. 18,000 करोड़ रुपये
b. 15,000 करोड़ रुपये
c. 28,000 करोड़ रुपये
d. 35,000 करोड़ रुपये
6.पोलैंड के किस फुटबॉल खिलाड़ी ने हाल ही में फीफा बेस्ट मेन्स प्लेयर अवॉर्ड जीत लिया है?
a. रॉबर्ट लेवानडॉस्की
b. पीटर शमीचेल
c. रुई पैट्रिसियो
d. डिएगो माराडोना
7.भारत और किस देश के बीच लगभग 55 वर्ष बाद चिल्हटी-हल्दीबाड़ी रेल लाइन फिर से शुरू हुई?
a. नेपाल
b. पाकिस्तान
c. बांग्लादेश
d. श्रीलंका
8.निम्न में से किस राज्य ने मुफ्त फसल बीमा योजना शुरू की है?
a. आंध्र प्रदेश
b. कर्नाटक
c. तमिलनाडु
d. हिमाचल प्रदेश
उत्तर-
1.b. रूस
रूस को अगले दो ओलंपिक (ग्रीष्म और शीतकालीन) या अगले दो साल के लिये किसी भी विश्व चैंपियनशिप में अपने नाम, ध्वज और राष्ट्रगान का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है. खेल पंचाट ने रूस को अगले दो साल के लिये किसी बड़ी खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी का दावा करने से भी प्रतिबंधित कर दिया. विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने चार साल के प्रतिबंध की पेशकश की थी और उसकी अपेक्षा में रूस को कम सजा मिली है.
2.c. सोनू सूद
पेटा इंडिया ने अभिनेता सोनू सूद को साल 2020 का हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी ट्रॉफी से सम्मानित किया है. एक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल में सभी की मदद कर अपनी एक ऐसी पहचान बना ली है कि अब उन्हें लगातार अवॉर्ड्स भी मिल रहे हैं और फैन्स उन्हें एक मसीहा के रूप में भी देखने लगे हैं. गौरतलब है कि ये अवार्ड जीतने वाले लोगों में पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन, रेखा, अनुष्का शर्मा, सुनील छेत्री, कंगना रणौत, शाहिद कपूर, कार्तिक आर्यन, विद्युत जामवाल और मानुषी छिल्लर का नाम भी शामिल है.
3.a. मोहम्मद आमिर
पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 17 दिसंबर 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. मोहम्मद आमिर ने अक्टूबर 2019 में वनडे क्रिकेट में हिस्सा लिया था. इसके अलावा मोहम्मद आमिर ने इस साल अगस्त में इंग्लैंड के दौरे पर आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था. मोहम्मद आमिर ने 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी2-0 इंटरनेशनल में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने 250 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लिये.
4.d. 18 दिसंबर
अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस हर साल 18 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य लोगों को इस बात के लिए शिक्षित करना है कि हर प्रवासी का सम्मान के साथ व्यवहार करना मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है. यह दिन अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों के सामने आने वाली चुनौतियों और कठिनाइयों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य रखता है. किसी भी देश का नागरिक जब काम की तलाश में अपने देश को छोड़कर दूसरे देश में जाकर बस जाता है, तो उसे प्रवासी कहा जाता है.
5.c. 28,000 करोड़ रुपये
रक्षा मंत्रालय ने सेना के तीनों अंगों के लिए 28,000 करोड़ रुपये की लागत से हथियार व सैन्य उपकरण की खरीद को मंज़ूरी दे दी है. मंत्रालय ने कहा कि स्वीकार्यता मंज़ूरी प्राप्त 7 में से 6 प्रस्ताव 27,000 करोड़ रुपये के हैं और ये ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल को बढ़ावा देने के लिए भारतीय उद्योग से प्राप्त किए जाएंगे.
6.a. रॉबर्ट लेवानडॉस्की
पोलैंड के रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने फीफा बेस्ट मेन्स प्लेयर अवॉर्ड जीत लिया है. इसके साथ ही 32 साल का यह स्ट्राइकर मेसी-रोनाल्डो के प्रभुत्व को खत्म कर फीफा अवॉर्ड जीतने वाला खिलाड़ी बन गया. लेवानडॉस्की ने 2019-20 चैम्पियंस लीग में अपने दम पर क्लब बायर्न म्यूनिख को चैम्पियन बनाया था. इसके अलावा लेवानडॉस्की ने बायर्न म्यूनिख को जर्मन लीग, जर्मन कप और UEFA सुपर कप जिताने में मदद की थी.
7.c. बांग्लादेश
भारत और बांग्लादेश के बीच लगभग 55 वर्ष बाद चिल्हटी-हल्दीबाड़ी रेल लाइन फिर से शुरू हुई. चिल्हटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक भारत और बांग्लादेश के बीच हैं. ये फिर से शुरू किया गया है. ये लिंक भारत-पाकिस्तान के बीच हुई साल 1965 की लड़ाई के समय बंद किया गया था. इस लिंक के शुरू होने से बांग्लादेश से असम, बंगाल के बीच कनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी. शुरुआत में इस लिंक का इस्तेमाल सामान लाने-जाने के लिए किया जाएगा, बाद में पैसेंजर सेवा शुरू हो सकती है.
8.a. आंध्र प्रदेश
हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने वाईएसआर नि:शुल्क फसल बीमा योजना लांच की. इस योजना के तहत 9.48 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा के रूप में 1,252 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं. इस योजना के तहत आंध्र प्रदेश सरकार गरीब वर्ग के छात्रों को 100 प्रतिशत शुल्क प्रतिपूर्ति प्रदान करेगी. इसके चलते छात्र खर्च की चिंता किए बिना अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं. इसे साल 2019 में लॉन्च किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation