जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस और फुटबॉल संघ से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस (World Hydrography Day) का आयोजन निम्न में से किस दिन किया जाता है?
a. 22 अप्रैल
b. 15 मार्च
c. 21 जून
d. 12 मई
2.हाल ही में किस फुटबॉल संघ ने 2023 महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी की दावेदारी से हटने की घोषणा की है?
a. जापान
b. रूस
c. ब्राजील
d. भारत
3.भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने हाल ही में किस देश के उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है?
a. बांग्लादेश
b. चीन
c. रूस
d. जापान
4.रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में किस स्थान पर पहुँच गए हैं?
a. तीसरे
b. चौथे
c. सातवें
d. नौवें
5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने 90 दिन के अंदर राज्य के हर घर में टेस्टिंग करने की घोषणा की है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. आंध्र प्रदेश
d. झारखंड
6.महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने हाल ही में किस राज्य में 60,000 करोड़ रुपये की निवेश करने की योजना तैयार की है?
a. ओडिशा
b. पंजाब
c. बिहार
d. उत्तर प्रदेश
7.विजय खंडूजा को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. जिम्बाब्वे
8.विश्व संगीत दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 21 जून
b. 15 जनवरी
c. 20 मार्च
d. 11 मई
9.पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित विद्याबेन शाह का हाल ही में निधन हो गया, वे किस क्षेत्र से जुड़ी थीं?
a. डॉक्टर
b. सामाजिक कार्यकर्ता
c. वकील
d. अभिनेत्री
10.विश्व बैंक ने हाल ही में किस देश के लिए 1.05 बिलियन अमरीकी डॉलर की राशि मंजूर की?
a. नेपाल
b. चीन
c. बांग्लादेश
d. रूस
उत्तर-
1.c. 21 जून
प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस का आयोजन किया जाता है. इस दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मौजूदा समय में हाइड्रोग्राफी के महत्त्व और उसकी प्रासंगिक को रेखांकित करना है. हाइड्रोग्राफी का अभिप्राय विज्ञान की उस शाखा से है, जिसमें पृथ्वी की सतह के नौगम्य भाग और उससे सटे तटीय क्षेत्रों की भौतिक विशेषताओं को मापा जाता है एवं उसका वर्णन किया जाता है. इसके अंतर्गत महासागरों, समुद्रों, तटीय क्षेत्रों, झीलों और नदियों आदि को मापने के साथ-साथ आगामी समय में इनमें आने वाले विभिन्न परिवर्तनों की व्याख्या की जाती है.
2.a. जापान
जापान फुटबॉल संघ (जेएफए) ने सोमवार को 2023 महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी की दावेदारी से हटने की घोषणा की. जापान के हटने से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त दावेदारी का रास्ता साफ हो गया है. महिला वर्ल्ड कप का पिछला टूर्नमेंट 2019 में फ्रांस में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त दावेदारी को इस महीने की शुरुआत में फीफा से सर्वश्रेष्ठ आकलन अंक मिले थे। जापान की दावेदारी दूसरे जबकि कोलंबिया की तीसरे स्थान पर आंकी गई थी.
3.b. चीन
भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने चीन से आने वाले उपकरणों को खराब बताते हुए चीनी खेल उपकरणों के बहिष्कार की मांग की है. महासंघ ने चीनी कंपनी ‘ जेडकेसी’ से पिछले साल चार भारोत्तोलन सेट मंगवाये थे. महासंघ ने कहा कि उपकरण खराब निकले और भारोत्तोलक उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुए हिंसक संघर्ष में 20 भारतीय सैनिकों की मौत हो गई है.
4.d. नौवें
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी Forbes की अरबपतियों की रियल टाइम लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं. फोर्ब्स के शीर्ष दस धनकुबेरों की सूची में अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस पहले स्थान पर है. उनके पास करीब 160 अरब डॉलर की संपत्ति है. इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स का स्थान आता है. गेट्स के पास कुल 108.7 अरब डॉलर की संपत्ति है. फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट और उनका परिवार इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. उनके पास 103.2 अरब डॉलर की संपत्ति है.
5.c. आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश सरकार ने 90 दिन के अंदर राज्य के हर घर में टेस्टिंग करने की घोषणा की है. कोरोना वायरस टेस्टिंग के मामले में आंध्र प्रदेश पूरे देश में पहले स्थान पर है. आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के विशेष मुख्य सचिव जवाहर रेड्डी के अनुसार, सभी जिलों में कोरोना टेस्ट लैब स्थापित किए गए हैं. राज्यभर में अब तक 6.76 लाख से अधिक टेस्ट करने और प्रति दस 10 लाख लोगों में औसतन 12,675 लोगों को कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.
6.a. ओडिशा
कोल इंडिया लिमिटेड की आठ सहायक कंपनियों में से एक महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने सूचित किया है कि कंपनी ने ओडिशा के लिए 60,000 करोड़ रुपये की निवेश की योजना तैयार की है. वर्तमान में लगभग 30 कोयला खदानें ओडिशा में एमसीएल द्वारा संचालित हैं. अगले कुछ वर्षों में, कंपनी ने कोयला उत्पादन को प्रति वर्ष 300 मिलियन टन तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा था, जिसके लिए वह राज्य में तीन नए एमडीओ (खदान, विकास और संचालन) परियोजनाओं का विकास और संचालन करेगी.
7.d. जिम्बाब्वे
विजय खंडूजा को जिम्बाब्वे में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है. वे वर्तमान में विदेश मंत्रालय (MEA) में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. विजय खंडूजा की नियुक्ति आर मसकुई की जगह की गई है, जो रोमानिया में भारत के अगले राजदूत होंगे.
8.a. 21 जून
प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व संगीत दिवस (World Music Day) मनाया जाता है. इस दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य संगीत के माध्यम से शांति और सद्भावना को बढ़ावा देना है. विश्व संगीत दिवस सर्वप्रथम 21 जून, 1982 को फ्रांस में मनाया गया था.
9.b. सामाजिक कार्यकर्ता
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित और सामाजिक कार्यकर्ता विद्याबेन शाह का हाल ही में निधन हो गया. उन्होंने 1970 के दशक में शहर के निवासियों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान की सुविधा के लिए महात्मा गांधी संस्कृत केंद्र की स्थापना की. विद्याबेन शाह को बाल कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, इसके बाद 1992 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने भारतीय बाल कल्याण परिषद (ICCW) के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था.
10.c. बांग्लादेश
विश्व बैंक ने COVID-19 महामारी के मद्देनजर बांग्लादेश में रोजगार सृजन करने और आर्थिक सुधार को बढ़ावा देने के लिए तीन परियोजनाओं के लिए 1.05 बिलियन अमरीकी डालर की राशि मंजूरी की है. यह तीन परियोजनाए निजी निवेश और डिजिटल उद्यमिता (PRIDE), डिजिटल सरकार और अर्थव्यवस्था (EDGE) और दूसरा प्रोग्रामेटिक जॉब्स डेवलपमेंट पॉलिसी क्रेडिट है. इनसे नौकरियों के सृजन अर्थव्यवस्था में मदद करने और विशेष आर्थिक क्षेत्र में प्रत्यक्ष निजी निवेश को प्रोत्साहित करने की उम्मीद है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation