जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –गोधन न्याय योजना और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य में गौ पालन को लाभप्रद बनाने, गोबर प्रबंधन और पर्यावरण सुरक्षा के लिए 'गोधन न्याय योजना' शुरू करने का फैसला किया है?
a. छत्तीसगढ़
b. बिहार
c. पंजाब
d. कर्नाटक
2.साल 2023 में होने वाले महिला विश्व कप फुटबॉल के लिए ऑस्ट्रेलिया और किस देश को संयुक्त मेजबानी मिली है?
a. रूस
b. चीन
c. ब्राजील
d. न्यूजीलैंड
3.भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें कितने तारीख तक रद्द कर दी हैं?
a. 12 अगस्त
b. 12 जुलाई
c. 15 सितम्बर
d. 31 अगस्त
4.केन्द्र सरकार ने हाल ही में तमिलनाडु में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के लिए कितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है?
a. तीन हजार 125 करोड़ रुपये
b. दो हजार 525 करोड़ रुपये
c. चार हजार 125 करोड़ रुपये
d. पांच हजार 825 करोड़ रुपये
5.किस राज्य सरकार ने हाल ही में गतिविधि आधारित एक विशेष शिक्षा पहल एकटू खेलों, एकटू पढ़ों (Ektu Khelo, Ektu Padho) शुरू करने की घोषणा की है?
a. कर्नाटक
b. पंजाब
c. तमिलनाडु
d. त्रिपुरा
6.माली गणराज्य ने एनटीपीसी (NTPC) को कितने मेगावाट क्षमता वाले सोलर पार्क के विकास के लिए परामर्श परियोजना का अनुबंध दिया है?
a. 120 मेगावाट
b. 500 मेगावाट
c. 1000 मेगावाट
d. 270 मेगावाट
7.किस देश की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने घोषणा की है कि वह अगले साल मार्च तक हिंद महासागर में अपना स्थायी सैन्य अड्डा स्थापित करेगा?
a. इराक
b. अफगानिस्तान
c. ईरान
d. पाकिस्तान
8.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के किस शहर में हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में घोषित किये जाने को स्वीकृति दे दी है?
a. कुशीनगर
b. इटावा
c. जालौन
d. चन्दौली
9.केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने करोड़ रुपए के पशुपालन बुनियादी ढाँचा विकास फंड (AHIDF) की स्थापना को मंज़ूरी दे दी है?
a. 25,000 करोड़ रुपए
b. 35,000 करोड़ रुपए
c. 15,000 करोड़ रुपए
d. 5,000 करोड़ रुपए
10.किस राज्य सरकार ने कोरोना के दौरान ‘मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम’ के तहत स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है?
a. बिहार
b. झारखंड
c. उत्तर प्रदेश
d. हरियाणा
उत्तर-
1.a. छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पशुपालन को व्यावसायिक रूप से लाभदायक बनाने, मवेशियों द्वारा खुले में चराई को रोकने, सड़कों पर आवारा पशुओं की समस्या को हल करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए राज्य में 'गोधन न्याय योजना' शुरू करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि राज्यमें पशुपालकों के वित्तीय हित की रक्षा के लिए गोधन न्याय योजना एक कारगर कदम साबित होगी. इस योजना की शुरूआत राज्य में हरेली पर्व के शुभ दिन से होगी. इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों को लाभ पहुंचाने के लिए गोबर की खरीद की जाएगी.
2.d. न्यूजीलैंड
2023 में होने वाले महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को मिल गई है. जापान पहले ही इस टूर्नामेंट की मेजबानी से पीछे हट गया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की दावेदारी काफी मजबूत हो गई थी. फीफा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के फुटबॉल फेडरेशन को 35 वोटों में से 22 वोट हासिल हुए जिससे वो इस टूर्नामेंट की मेजबानी लेने में सफल हो सके. ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड ने इससे पहले कभी महिला विश्व कप की मेजबानी नहीं की है. यह पहला अवसर होगा जबकि दो परिसंघ मिलकर विश्व कप का आयोजन करेंगे.
3.a. 12 अगस्त
कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए रेलवे ने सभी रेगुलर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को कहा कि सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी. उन्होंने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी. इससे पहले रेलवे ने 30 जून तक सभी ट्रेनों को रद्द किया था. कैंसिल की जा रही ट्रेनों के टिकट का पूरा पैसा रिफंड होगा. रेलवे के मुताबिक यात्री अपने टिकट का पैसा रेलवे के काउंटर से जाकर ले सकेंगे.
4.c. चार हजार 125 करोड़ रुपये
केन्द्र सरकार ने तमिलनाडु में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र में नई जान फूंकने के लिए चार हजार 125 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. यह राशि तमिलनाडु के कुल आवंटन का दस प्रतिशत है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्यप में इस योजना को कारगर तरीके से लागू किया जा रहा है. इससे पहले, उन्होंनने 166 करोड़ रुपये लागत की पिल्लूर जल आपूर्ति योजना की आधारशिला रखी. उन्होंने कोयम्बटूर में विभिन्न स्मार्ट सिटी योजनाओं की भी समीक्षा की.
5.d. त्रिपुरा
त्रिपुरा सरकार ने गतिविधि आधारित एक विशेष शिक्षा पहल एकटू खेलों, एकटू पढ़ों (Ektu Khelo, Ektu Padho) शुरू करने की घोषणा की है. नई योजना को व्हाट्सएप या एसएमएस सेवाओं के माध्यम से प्रैक्टिकल सीखने की गतिविधियों और गेम के संदेशों पर केंद्रित ऑडियो और वीडियो सामग्री को प्रसारित करके छात्रों को पढ़ाई में व्यस्त रखने के उद्देश्य से शुरू की गई है. इस नई योजना को अभिभावकों के स्मार्टफोन के माध्यम से एक्सेस किया जा सकेगा और यदि छात्रों के कोई स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है, तो वह पढ़ाने के लिए एसएमएस सेवाओं का उपयोग कर सकेगा.
6.b. 500 मेगावाट
सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने 24 जून 2020 को कहा कि उसे माली गणराज्य से 500 मेगावाट क्षमता के सौर पार्क विकास करने के लिये परामर्श परियोजना का अनुबंध मिला है. यह अनुबंध 500 मेगावाट क्षमता के सौर पार्क माली गणराज्य में विकसित करने के लिये है. ऊर्जा मंत्री आर के सिंह अभी अंतरराष्ट्रीय सौर संघ (आईएसएए) के अध्यक्ष भी हैं. इससे पहले टोगो गणराज्य ने अपने देश में 285 मेगावॉट क्षमता के सौर पार्क के विकास में पीएमसी सहायता के लिए एनटीपीसी को इसी तरह शामिल किया था.
7.c. ईरान
ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने घोषणा की कि वह अंतर्राष्ट्रीय जल में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए हिंद महासागर में एक स्थायी आधार स्थापित करने की योजना बना रही है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनी ने आईआरजीसी को देश से दूर पानी में स्थायी उपस्थिति देने का काम सौंपा है. आईआरजीसी मार्च 2021 के अंत तक हिंद महासागर में एक स्थायी आधार बनाने की योजना बना रहा है.
8.a. कुशीनगर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश में कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में घोषित किये जाने को स्वीकृति दे दी है. उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा के काफी नज़दीक होने के कारण यह हवाई अड्डा सामरिक दृष्टिकोण से काफी महत्त्वपूर्ण है. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से कुशीनगर न केवल आर्थिक, सामरिक और व्यापारिक योगदानों के लिये दुनिया भर में जाना जाएगा बल्कि यह पर्यटन का हब भी बनेगा. कुशीनगर उत्तर प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित है और गोरखपुर से 50 किलोमीटर पूर्व में है.
9.c. 15,000 करोड़ रुपए
इस फंड का उद्देश्य डेयरी, माँस प्रसंस्करण और पशु चारा संयंत्रों में निजी कारोबारियों और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSMEs) के निवेश को प्रोत्साहित करना है. सरकार के अनुमान के अनुसार, इस पहल के कारण तकरीबन 35 लाख रोज़गार सृजित होने की संभावना है. केंद्र सरकार द्वारा गठित यह फंड COVID-19 वायरस की रोकथाम के लिये लागू किये गये लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद करने के उद्देश्य से मई माह में घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के प्रोत्साहन पैकेज का हिस्सा है. इस सरकारी फंड के माध्यम से डेयरी, माँस प्रसंस्करण और पशु चारा संयंत्रों की स्थापना के लिये किसान उत्पादक संगठनों, MSMEs और निजी कंपनियों को 3-4 प्रतिशत की ब्याज़ सहायता दी जाएगी.
10.d. हरियाणा
हरियाणा सरकार ने कोरोना के दौरान ‘मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम’ के तहत स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. सरकार ने ‘रिलायंस जियो टीवी’ के साथ इसके लिए समझौता किया है. सरकार के अनुसार ‘ जियो टीवी’ के साथ किए करार के तहत एजुसेट के चारों चैनल अब जियो के प्लेटफार्म पर नि:शुल्क उपलब्ध होंगे. नई पहल से विद्यार्थी टीवी, लैपटॉप, डेस्कटॉप, टेबलेट व मोबाइल के माध्यम से एजुसेट के चारों चैनल देख सकेंगे. टीवी पर प्रसारित की गई सामग्री एक सप्ताह तक उपलब्ध रहेगी, जिससे विद्यार्थी अपनी सुविधा एवं समय के अनुसार इसको देख सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation