हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 27 मई 2020

May 27, 2020, 17:15 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –विश्व स्वास्थ्य संगठन और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Hindi current affairs quiz
Hindi current affairs quiz

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –विश्व स्वास्थ्य संगठन और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.इथियोपिया द्वारा किस नदी पर एक ‘मेगा जल विद्युत परियोजना’ का निर्माण किया जा रहा है जिसने नदी के अनुप्रवाह में स्थित देशों यथा- मिस्र तथा इथियोपिया के मध्य ‘जल-युद्ध’ की संभावना को बढ़ा दिया है?
a. नील नदी
b. अवाश नदी
c. लुंग्वा नदी
d. मानीया नदी

 

2.विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में कितने उम्मीदवारों के मानव परीक्षण में प्रवेश करने की घोषणा की है?
a. दस
b. सात
c. आठ
d. पांच

 

3.भारतीय सेना में अफसर और महिला शांतिदूत उत्तराखंड की किस मेजर को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) सैन्य जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित करेगा?
a. सुमन गवनी
b. सुमन त्यागी
c. कोमल सचदेवा
d. गीता सेठी

 

4.विश्व इस्पात संघ ने वर्ल्ड स्टील रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में क्रूड स्टील में कितने प्रतिशत की गिरावट आई है?
a. 85 प्रतिशत
b. 95 प्रतिशत
c. 10 प्रतिशत
d. 65 प्रतिशत

 

5.अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 25 मई
c. 15 मार्च
d. 25 अप्रैल

 

6.हाल ही में किस देश ने कहा कि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पाकिस्तान के प्रयासों में मदद के लिए उसे 60 लाख डॉलर देगा?
a. नेपाल
b. भारत
c. अमेरिका
d. रूस

 

7.हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने 'ओपन स्काई संधि' से अलग होने की चेतावनी दी है?
a. नेपाल
b. भारत
c. बांग्लादेश
d. अमेरिका

 

8.विश्व मौसम विज्ञान दिवस (World Metrology Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 20 मई
b. 25 अप्रैल
c. 10 जून
d. 12 मार्च

 

9.हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना के कारण देश में लगे आपातकाल को समाप्त करने का निर्देश दिया है?
a. नेपाल
b. रूस
c. जापान
d. इराक

 

10.हाल ही में किस देश के तेज गेंदबाज शेहान मदुशनका को ड्रग्स रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया है?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. इंग्लैंड
c. बांग्लादेश
d. श्रीलंका

उत्तर:-

1.a. नील नदी
अफ्रीका की सबसे लंबी ‘नील नदी’ के जल बंटवारे को लेकर अफ्रीकी महाद्वीप के कई देशों के मध्य एक दशक से अधिक समय से विवाद चल रहा है. वर्ष 2020 के अंत में इथियोपिया और मिस्र नील नदी पर जलविद्युत परियोजना के भविष्य को लेकर वाशिंगटन डीसी में बातचीत शुरू करने जा रहे हैं. नील नदी विश्व की सबसे लंबी नदी है. यह भूमध्य रेखा के दक्षिण से निकलकर उत्तर पूर्वी अफ्रीका से होकर भूमध्य सागर में गिरती है.

2.c. आठ
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में आठ उम्मीदवारों के मानव परीक्षण में प्रवेश करने की घोषणा की है. कई लोग ‘ह्यूमन चैलेंज ट्रायल’ में भाग लेने के लिए आगे आये हैं. ह्यूमन चैलेंज ट्रायल में वालंटियर को COVID-19 वायरस के साथ संक्रमित किया जाता है. यह टीका विकास की प्रक्रिया को गति देने के लिए किया जाता है. ह्यूमन चैलेंज ट्रायल का मुख्य लाभ यह है कि यह परीक्षण को तेज करता है.

3.a. सुमन गवनी
यह पहली बार है जब किसी भारतीय शांति रक्षक को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. सैन्य पर्यवेक्षक सुमन यूएन मिशन के तहत दक्षिण सुडान में तैनात थीं. हाल ही में उन्होंने अपना मिशन पूरा किया है. उनके साथ ब्राजील की सैन्य कमांडर कर्ला मोंटेइरो डे कास्त्रो अराउजो को भी यह सम्मान मिला है. यह लगातार दूसरा साल है जब ब्राजील के शांतिदूत को यह सम्मान मिला है. 

4.d. 65 प्रतिशत
अप्रैल 2020 के दौरान, भारत का इस्पात उत्पादन 3.13 मिलियन टन था. अप्रैल 2019 में भारत ने 9.02 मिलियन टन का उत्पादन किया. मार्च 2020 में, भारत को मार्च 2019 की तुलना में 14 प्रतिशत इस्पात उत्पादन में गिरावट का सामना करना पड़ा. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वैश्विक इस्पात उत्पादन में 13 प्रतिशत की गिरावट आई है. अप्रैल 2019 में, वैश्विक इस्पात उत्पादन 157.67 मिलियन टन था.

5.b. 25 मई
प्रत्येक साल 25 मई को विश्व स्तर पर अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन उन गुमशुदा बच्चों के लिए मनाया जाता है जो किसी तरह अपने घर पहुँच चुके है, उन लोगों को याद रखने के लिए जो अपराध के शिकार हैं, और उन लोगों की तलाश करने के प्रयास जारी रखने के लिए जो अभी भी लापता हैं. इस दिन को मनाए जाने की घोषणा साल 1983 में अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन द्वारा की गई थी. 

6.c. अमेरिका
पाकिस्तान में भयानक तरीके से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए अमेरिका 60 लाख डॉलर की सहायता राशि देगा. अमेरिका ने पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. अमेरिका ने कहा कि यह धनराशि पाकिस्तान को उन स्वास्थ्यकर्मियों को और प्रशिक्षण देने में काम आएगी जो अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर हालत वाले मरीजों की देखभाल करते हैं. उन्होंने कहा कि इससे चिकित्सा केन्द्रों में कोरोना वायरस फैलने से रुकेगा.

7.d. अमेरिका
अमेरिकी राज्य सचिव के अनुसार, अमेरिका के इस फैसले का कारण रूस द्वारा लगातार खुले तौर पर इस संधि का उल्लंघन किया जाना है. यह संधि सदस्य देशों को एक दूसरे देश की सीमा में सैन्य गतिविधियों की जाँच के लिये निगरानी उड़ानों की अनुमति देती है, हालाँकि निगरानी उड़ान शुरू करने से एक निर्धारित अवधि के पहले संबंधित देश को इसकी सूचना देना अनिवार्य है. इस संधि की अवधारणा शीत युद्ध के शुरूआती वर्षों के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ड्वाइट आइज़नहावर ने प्रस्तुत की थी. इस संधि का उद्देश्य सदस्य देशों के बीच विश्वास को बढ़ाना और परस्पर सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय स्थिरता को मज़बूती प्रदान करना है.

8.a. 20 मई
विश्व मेट्रोलोजी दिवस प्रत्येक साल 20 मई को मनाया जाता है. यह 17 देशों के प्रतिनिधियों द्वारा 20 मई 1875 को मीटर कन्वेंशन के हस्ताक्षर की स्मृति में मनाया जाता है. इस वर्ष, विश्व मेट्रोलोजी दिवस 2020 की थीम ‘वैश्विक व्यापार के लिए माप’ है. उत्पादों के मानकों और नियमों को सुनिश्चित करने, निष्पक्ष वैश्विक व्यापार को सुविधाजनक बनाने में माप की भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए इस थीम को चुना गया था.

9.c. जापान
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कोरोना वायरस के कारण लागू आपातकाल हाल ही में टोक्यो और चार अन्य हिस्सों से समाप्त कर दिया. इसके साथ ही जापान में लागू राष्ट्रव्यापी पाबंदियां समाप्त हो गईं. सरकार द्वारा गठित एक पैनल के विशेषज्ञों ने तोक्यो, पड़ोसी प्रांतों कानगावा, चिबा और सैतामा तथा देश के उत्तरी भाग मे स्थित होकाईदो से आपातकाल हटाने को मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि जापान के बाकी हिस्सों से आपातकाल इस महीने की शुरुआत मे ही हटा लिया गया था.

10.d. श्रीलंका
श्रीलंका के तेज गेंदबाज शेहान मदुशनका को ड्रग्स रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंजबाज शेहान मदुशनका को हर तरह की क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया है. शेहान मदुशनका ने साल 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ जनवरी में अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उसी मैच में शेहान मदुशनका ने हैट्रिक ली थी. एक वनडे मैच और दो टी20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंकाई टीम के लिए खेल चुके शेहान मदुशनका चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे. शेहान मदुशनका ने फरवरी 2018 में अपने दोनों टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे, जिनमें वे सिर्फ दो विकेट चटका पाए थे.

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News