जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स - सीबीएसई, विजय हजारे ट्रॉफी आदि से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. वित्त मंत्रालय की फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ने हाल ही में कितनी 'हाई रिस्क' कंपनियों की सूची जारी की?
a. 1200
b. 4500
c. 5100
d. 9500
2. सीबीएसई द्वारा हाल ही में जारी नियमों के अनुसार ओवरऑल कितना प्रतिशत अंक लाने पर 10वीं में उत्तीर्ण माना जायेगा?
a. 33%
b. 36%
c. 40%
d. 45%
3. निम्नलिखित में से किस टीम ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी जीती है?
a. सौराष्ट्र
b. कर्नाटक
c. चेन्नई
d. तमिलनाडु
4. नीरव मोदी ने न्यूयॉर्क में हाल ही में किस कम्पनी को दिवालिया घोषित किये जाने के लिए अर्जी दाखिल की?
a. ब्लू डायमंड
b. नीरव मोदी लिमिटेड
c. तरकश इंटरनेशनल
d. फायरस्टार डायमंड
5. हाल ही में किस देश में एक महिला को उप-मंत्री नियुक्त किया गया है?
a. पाकिस्तान
b. चीन
c. सऊदी अरब
d. भारत
6. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस निम्न में से किस तारीख को मनाया जाता है?
a. 28 फरवरी
b. 20 फरवरी
c. 25 मार्च
d. 13 अप्रैल
7. हाल ही में किस देश ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में एक प्रस्ताव को वीटो किया है जिसमें ईरान की कड़ी आलोचना की गयी थी?
a. भारत
b. नेपाल
c. रूस
d. पाकिस्तान
8. निम्न में से कौन सा एशियाई देश हाल ही में वित्तीय एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
a. भारत
b. नेपाल
c. रूस
d. चीन
9. कांची मठ के किस प्रमुख शंकराचार्य का 28 फरवरी 2018 को तमिलनाडु के कांचीपुरम में निधन हो गया?
a. जयेंद्र सरस्वती
b. विजयेंद्र सरस्वती
c. चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती स्वामीगल
d. इनमें से कोई नहीं
10. कर्मचारी भविष्य निधि कोष (ईपीएफओ) ने कितने लाख से अधिक की पीएफ निकासी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य कर दिया है?
a. 2 लाख
b. 10 लाख
c. 1 लाख
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
1. d. 9500
विवरण: वित्त मंत्रालय की फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (एफआईयू) ने 'हाई रिस्क' वाली 9,491 से ज्यादा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) की एक सूची जारी की है.
2. a. 33%
विवरण: सीबीएसई के नए नियम के तहत अब छात्रों को कुल मिलाकर 33% मार्क्स लाने होंगे और सबसे खास बात है कि इनमें इंटरनल असेसमेंट मार्क्स भी जोड़े जायेंगे.
3 . b. कर्नाटक
विवरण: कर्नाटक ने नई दिल्ली में खेले गये फाइनल मैच में सौराष्ट्र को 41 रन से हराकर तीसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप जीती.
4. d. फायरस्टार डायमंड
विवरण: भारत में बैंक धोखाधड़ी के सबसे बड़े मामले में आरोपी नीरव मोदी की अंतरराष्ट्रीय आभूषण कारोबार कंपनी फायरस्टार डायमंड ने अमेरिका में दिवालिया कानून के तहत संरक्षण का दावा किया है.
5. c. सऊदी अरब
विवरण: सऊदी अरब के सुल्तादन सलमान ने देश के तंत्र में बड़े बदलाव किए हैं जिसके तहत उन्हों ने मिलिट्री कमांडर्स को हटाया साथ ही उन्होंशने पहली बार एक महिला को उप-मंत्री नियुक्तं किया है.
6. a. 28 फरवरी
विवरण: भारत में 28 फरवरी 2018 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया. वर्ष 2018 के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम ‘एक स्थायी भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ (साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर) है.
7. c. रूस
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में एक प्रस्ताव को वीटो किया है जिसमें ईरान की कड़ी आलोचना की गयी थी. यह प्रस्ताव इसलिए लाया गया था क्यूंकि ईरान यमन के हैती विद्रोहियों के हाथों में अपने देश के हथियारों को पहुँचने से रोकने में नाकामयाब रहा था.
8. d. चीन
चीन आतंकवाद को मिलने वाली वित्तीय सहायता और मनी लॉन्ड्रिंग पर नजर रखने वाली संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) का उपाध्यक्ष चुना गया है.
9. a. जयेंद्र सरस्वती
कांची मठ के प्रमुख शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का 28 फरवरी 2018 को तमिलनाडु के कांचीपुरम में निधन हो गया. कांची कोमकोटि पीठ के प्रमुख जयेंद्र सरस्वती स्वामिगल 82 वर्ष के थे.
10. b. 10 लाख
कर्मचारी भविष्य निधि कोष (ईपीएफओ) ने 10 लाख रुपये से अधिक की पीएफ निकासी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य कर दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation