हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 28 जून 2021

Jun 28, 2021, 19:00 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Quiz in Hindi
Current Affairs Quiz in Hindi

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    12 मार्च
c.    20 अप्रैल
d.    26 जून

2.निम्न में से किस देश ने टीवी व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दिन के समय में जंक फ़ूड के विज्ञापन पर रोक लगा दी है?
a.    नेपाल
b.    ब्रिटेन
c.    चीन
d.    रूस

3.निम्न में से किस भारतीय अर्थशास्त्री को आईएमएफ के उच्च स्तरीय सलाहकार समूह के सदस्य के तौर पर नामित किया गया है?
a.    मोंटेक अहलूवालिया
b.    रघुराम राजन
c.    उर्जित पटेल
d.    शक्तिकांत दास

4.सौरभ चौधरी और मनु भारत की भारतीय जोड़ी ने 26 जून 2021 को आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कौन सा पदक जीता?
a.    कांस्य पदक
b.    स्वर्ण पदक
c.    रजत पदक
d.    इनमें से कोई नहीं

5.स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 की 100 शहरों की लिस्ट में निम्न में से से किन शहरों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
a.    पटना एवं मुजफ्फरपुर
b.    बिहारशरीफ एवं भागलपुर
c.    आगरा एवं कानपुर 
d.    इंदौर एवं सूरत

6.निम्न में से किस देश ने वर्ष 2033 में अपना पहला क्रू मिशन मंगल पर भेजने की योजना बनाई है?
a.    नेपाल
b.    भारत
c.    चीन
d.    पाकिस्तान

7.टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वा2लीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक निम्न में से कौन बन गए हैं?
a.    साजन प्रकाश
b.    श्रीहरि नटराज
c.    कुशाग्र रावत
d.    संदीप सेजवाल

8.तीरंदाज दीपिका कुमारी ने विश्व चैम्पियनशिप की व्यक्तिगत महिला प्रतिस्पर्धा के फाइनल में रूस की ईलीना ओसेपोवा को छह-शून्य से पराजित कर कौन सा पदक जीता?
a.    रजत पदक
b.    स्व र्ण पदक
c.    कांस्य पदक
d.    इनमें से कोई नहीं

उत्तर-

1.d. 26 जून
हर साल, संयुक्त राष्ट्र द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस 26 जून को मनाया जाता है. यह दिवस 1989 से मनाया जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र की वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में अवैध ड्रग का मूल्य प्रति वर्ष 322 बिलियन अमरीकी डॉलर है. नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में एक ड्रग्स मुक्त दुनिया को प्राप्त करने के लिए कार्रवाई और सहयोग को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है.

2.b. ब्रिटेन
ब्रिटेन की बोरिस जॉनसन सरकार ने बच्चों के सेहत को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के अनुसार, सुबह साढ़े पांच बजे से रात नौ बजे तक टीवी आदि पर जंक फूड के विज्ञापन प्रसारित करने पर रोक होगी. जंक फूड विज्ञापनों से जुड़े ये नियम अगले साल से लागू होंगे. बच्चों का हानिकारक भोजन से कम से कम सामना हो, इस नियम का यही मकसद है. यह फैसला बच्चों में मोटापे का मुकाबला करने के व्यापक अभियान का हिस्सा है.

3.a. मोंटेक अहलूवालिया
योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष, मोंटेक सिंह अहलूवालिया को विश्व बैंक और IMF द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय सलाहकार समूह का सदस्य नामित किया गया. समूह का नेतृत्व संयुक्त रूप से मारी पांगेस्टू, सेला पाझर्बासियोग्लु और लॉर्ड निकोलस स्टर्न करेंगे. समूह का गठन विश्व बैंक और IMF द्वारा कोविड -19 महामारी और जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न दोहरे संकट के कारण किया गया था.

4.c. रजत पदक
सौरभ चौधरी और मनु भारत की भारतीय जोड़ी ने 26 जून 2021 को आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता. टूर्नामेंट के तीसरे दिन सौरभ और मनु को स्वर्ण पदक के मुकाबले में रूस की विटालिना बातसाराशकिना और आर्टेम चेरनोयूसोव की जोड़ी से 12-16 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय जोड़ी 12-12 से बराबरी पर थी लेकिन अंतिम दो सीरीज गंवाने से स्वर्ण पदक से चूक गई.

5.d. इंदौर एवं सूरत
देश के 100 स्मार्ट शहरों में गुजरात के सूरत व मध्यप्रदेश के इंदौर ने बाजी मारी है. उन्हें स्मार्ट सिटी अवॉर्ड-2020 से नवाजा गया है. उन्हें साझा पहला पुरस्कार दिया गया है. 2019 में सूरत अकेला पहले नंबर पर था. इसमें मिशन के तहत 100 शहर चुने गए थे, जिनमें बिहार के चार शहर- पटना, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ और भागलपुर शामिल थे. स्मार्ट सिटी के चुनाव को लेकर मानकों का ध्यान रखा गया. इसमें सामाजिक पहलु, शासन, संस्कृति, शहरी पर्यावरण, स्वच्छता, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और जल जैसे कई मापदंड के आधार पर पुरस्कार दिए गए.

6.c. चीन
चीन ने वर्ष 2033 में अपना पहला क्रू मिशन मंगल पर भेजने की योजना बनाई है. नियमित अनुवर्ती उड़ानों के साथ मानवयुक्त मंगल मिशन शुरू किया जाएगा. मंगल पर स्थायी रूप से बेस के निर्माण और इसके संसाधनों को निकालने के लिए दीर्घकालिक योजना के साथ मिशन शुरू किया जाएगा. यह महत्वाकांक्षी योजना मनुष्यों को मंगल ग्रह पर लाने के लिए अमेरिका के साथ दौड़ को तेज करेगी. चीन ने 2033, 2035, 2037, 2041 आदि के लिए मंगल ग्रह पर मानवयुक्त मिशन की योजना बनाई है.

7.a. साजन प्रकाश
साजन प्रकाश टोक्यो  ओलंपिक खेलों के लिए क्वाकलीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक बन गए हैं. उन्होंयने रोम में पुरुषों के 200 मीटर बटरफ्लाई मुकाबले में एक मिनट 56 दशमलव तीन-आठ सेकंड का समय लिया, जबकि ओलंपिक में शामिल होने की योग्याता के लिए एक मिनट 56 दशमलव चार-आठ सेकंड की सीमा निर्धारित की गई थी. टोक्यो5 में ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे और आठ अगस्तब तक चलेंगे. कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष ओलंपिक खेलों को स्थरगित कर दिया गया था.

8.b. स्वर्ण पदक
तीरंदाज दीपिका कुमारी ने विश्व चैम्पियनशिप की व्यक्तिगत महिला प्रतिस्पर्धा के फाइनल में रूस की ईलीना ओसेपोवा को छह-शून्य से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता. दीपिका कुमारी ने विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते हैं. पेरिस में विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप के मिक्स्ड में अतानु दास और दीपिका कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता है. इन दोनों भारतीय तीरंदाजों ने फाइनल में नींदरलैंड की टीम को पांच-तीन से पराजित किया है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News