जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में–जानेमाने डिजाइनर पियरे कार्डिन और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.निम्न में से किस देश के जानेमाने डिजाइनर पियरे कार्डिन (Pierre Cardin) का 98 साल की उम्र में निधन हो गया?
a. फ्रांस
b. चीन
c. रूस
d. जापान
2.किस देश के तेज गेंदबाज टिम साउदी टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. न्यूजीलैंड
c. इंग्लैंड
d. वेस्टइंडीज
3.1956 ओलम्पिक में फुटबॉल टीम के सदस्य रहे किस भारतीय फुटबॉलर का हाल ही में निधन हो गया है?
a. सुनील छेत्री
b. उदंत सिंह
c. नारायण दास
d. निखिल नंदी
4.हाल ही में किस देश की नौसेना ने आधिकारिक रूप से पनडुब्बी INS सिंधुवीर को प्रतिष्ठापित किया है?
a. श्रीलंका
b. पाकिस्तान
c. म्यांमार
d. बांग्लादेश
5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपनी नई सौर ऊर्जा नीति- 2021 की घोषणा की है?
a. गुजरात
b. बिहार
c. झारखंड
d. पंजाब
6.बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने रूसी शटलर निकिता खाकीमोव (Nikita Khakimov) पर सट्टेबाजी और अनियमित मैच परिणामों के आरोप में कितने साल का प्रतिबंध लगाया है?
a. 4 साल
b. 2 साल
c. 5 साल
d. 7 साल
7.खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा हाल ही में किस राज्य के तवांग में ‘मोनपा हस्तनिर्मित कागज़ निर्माण इकाई’ की शुरुआत की गई?
a. अरुणाचल प्रदेश
b. मध्य प्रदेश
c. उत्तर प्रदेश
d. हिमाचल प्रदेश
8.हाल ही में, किस राज्य में भारत के पहले पोलिनेटर पार्क का उद्घाटन किया गया है?
a. कर्नाटक
b. उत्तराखंड
c. तमिलनाडु
d. दिल्ली
उत्तर-
1.a. फ्रांस
फ्रांस के जानेमाने डिजाइनर पियरे कार्डिन (Pierre Cardin) का 98 साल की उम्र में निधन हो गया. कार्डिन अपनी मशहूर स्पेस ऐज स्टाइल के कारण 1960 के दशक में फैशन जगत में प्रसिद्ध हुए थे और उनका नाम अनेक उत्पादों पर अंकित किया गया. कार्डिन का नाम कलाई घड़ी से लेकर चादरों तक हजारों उत्पादों पर अंकित है. कार्डिन का जन्म 7 जुलाई 1922 को इटली के वेनिस में एक छोटे से कस्बे में एक कामकाजी परिवार में हुआ था.
2.b. न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने 29 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन हारिस सोहेल को आउट कर इस क्लब में जगह बनाई. वे इस लिस्ट में शामिल होने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले रिचर्ड हेडली और डेनियल विटोरी हैं. हेडली ने 86 टेस्ट मैचों में 431 विकेट और विटोरी ने 112 मैचों में 361 विकेट लिए हैं.
3.d. निखिल नंदी
ओलंपिक 1956 में चौथे स्थान पर रहने वाली भारतीय फुटबॉल टीम के सदस्य निखिल नंदी का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. निखिल नंदी 1950 के दशक में भारतीय फुटबॉल टीम की रक्षा पंक्ति की मजबूत कड़ी थे. नंदी 1955 में संतोष ट्रॉफी जीतने वाली बंगाल टीम का हिस्सा थे. उन्होंने 1958 में पूर्व रेलवे की तरफ से कलकत्ता फुटबॉल लीग भी जीता था.
4.c. म्यांमार
म्यांमार नौसेना ने आधिकारिक रूप से पनडुब्बी INS सिंधुवीर को प्रतिष्ठापित किया है. इसे अक्टूबर 2020 में भारतीय नौसेना द्वारा देश को सौंप दिया गया था. यह म्यांमार नौसेना के शस्त्रागार में पहली पनडुब्बी है. INS सिंधुवीर को 25 दिसंबर 2020 को अधिकृत किया गया था, जिसने म्यांमार नौसेना की 73वीं वर्षगांठ को चिह्नित किया था. INS सिंधुवीर का नाम बदलकर म्यांमार नौसेना द्वारा UMS मिनिये थिंकथु कर दिया गया है. यह म्यांमार नौसेना के शस्त्रागार में पहली पनडुब्बी है.
5.a. गुजरात
गुजरात सरकार ने हाल ही में अपनी नई सौर ऊर्जा नीति-2021 की घोषणा की है. इसमें 2022 तक सौर और पवन ऊर्जा का उत्पादन 30 हजार मेगावाट तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. नई नीति में सौर ऊर्जा को उद्योग जगत में व्यापक रूप से उपयोगी बनाने के लिए बढ़ावा दिया जाएगा. सौर ऊर्जा के उपयोग के चलते धीरे-धीरे कोयला आधारित बिजली का उत्पादन घटेगा और समग्र गुजरात तथा देश को ग्रीन-क्लीन एनर्जी प्राप्त होगी.
6.c. 5 साल
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने रूसी शटलर निकिता खाकीमोव (Nikita Khakimov) पर सट्टेबाजी और अनियमित मैच परिणामों के आरोप में 5 साल का प्रतिबंध लगाया है. खाकीमोव को बीडब्ल्यूएफ के अखंडता नियमों को तोड़ने के लिए पाया गया, जिसमें एक खिलाड़ी से संपर्क करना और मैच में हेरफेर करने के लिए धन की पेशकश करना, बैडमिंटन के खेल पर दांव लगाना और BWF से छिपाने के लिए भ्रष्टाचार के अपराध के साक्ष्य को जानबूझकर नष्ट करना शामिल था.
7.a. अरुणाचल प्रदेश
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के तवांग में ‘मोनपा हस्तनिर्मित कागज़ निर्माण इकाई’ की शुरुआत की गई. इसका उद्देश्य न केवल इस कला को पुनर्जीवित करना है बल्कि स्थानीय युवाओं को इस कला के माध्यम से पेशेवर रूप से जोड़ना और उनको धन अर्जित करने में सहायता करना है. मोनपा हस्तनिर्मित कागज़ ‘शुगु शेंग’ नामक स्थानीय पेड़ की छाल से बनाया जाता है, जिसका अपना औषधीय महत्त्व है.
8.b. उत्तराखंड
हाल ही में, उत्तराखंड में भारत के पहले पोलिनेटर पार्क का उद्घाटन किया गया है. इस पार्क का उद्घाटन नैनीताल के हल्द्वानी में एक प्रसिद्ध तितली विशेषज्ञ पीटर स्मेटसेक ने किया था. इस पार्क के निर्माण का मुख्य उद्देश्य परागकण प्रजातियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उनका संरक्षण करना है. इस पोलिनेटर पार्क में मधुमक्खी, तितली, पक्षी और कीड़े की लगभग 50 प्रजातियाँ हैं. इस पार्क का निर्माण 4 एकड़ के क्षेत्र में किया गया है. इस पार्क का निर्माण उत्तराखंड वन विभाग के अनुसंधान विंग द्वारा किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation