करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 03 दिसंबर से 08 दिसंबर 2018

Dec 8, 2018, 15:55 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Current Affairs One Liners
Current Affairs One Liners

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

•    जिस राज्य की कंधामल हल्दी को शीघ्र ही विशिष्ट भौगोलिक पहचान के लिए GI टैग प्रदान किया जायेगा- ओडिशा


•    संयुक्त राष्ट्र की संस्था विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन द्वारा विश्व बौद्धिक संपदा सूचक 2018 रिपोर्ट जारी की गयी, इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2017 में पेटेंट में जितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है-50%


•    रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने वर्ष 2019 में भारत का सकल घरेलू उत्पाद 7.2 फीसदी औऱ वर्ष 2020 में जितने फीसदी रहने का अनुमान जताया है-7.4 फीसदी


•    भारत ने जिस मध्य पूर्वी देश के साथ मुद्रा स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किए- संयुक्त अरब अमीरात


•    विश्व मृदा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-05 दिसंबर


•    वह देश जिसके वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का ईश्वर/धर्म को लेकर उनके विचारों पर आधारित हस्तलिखित पत्र अमेरिका में हुई नीलामी में करीब 20.45 करोड़ रुपये में बिका है- जर्मन


•    वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा सेवा आरंभ कराये जाने के लिए पंजीकरण आरंभ किया गया – दिल्ली


•    इन्हें हाल ही में हिंदी भाषा की रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार-2018 हेतु चयनित किया गया – चित्रा मुद्गल


•    इन्हें हाल ही में अंग्रेजी भाषा की रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार-2018 हेतु चयनित किया गया – अनीस सलीम


•    वह संस्थान जिसके द्वारा घोषणा की गई कि भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के आर्थिक व वित्तीय स्थायित्व के लिए समिति का गठन किया जायेगा – आरबीआई


•    वह एयरपोर्ट जिससे पिथौरागढ़, जैसलमेर, गोरखपुर, इलाहाबाद और कन्नूर जैसी जगहों के लिए हवाई यात्रा सुविधा आरंभ किये जाने की घोषणा की गई है – हिंडन


•    नासा का महत्वकांक्षी यान ओसीरिस-रेक्स (OSIRIS-Rex) हाल ही में लगभग दो वर्ष की यात्रा के बाद जिस क्षुद्र ग्रह (asteroid) पर पहुंचा उसका नाम है बेन्नू

•    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि क्षेत्र का निर्यात 2022 तक दोगुना कर जितने अरब डॉलर पर पहुंचाने के लक्ष्य को सामने रखते हुये कृषि निर्यात नीति को मंजूरी दे दी है-60 अरब डॉलर

•    सुप्रीम कोर्ट ने पुद्दुचेरी विधानसभा में उप-राज्यपाल किरण बेदी द्वारा बीजेपी के जितने सदस्यों को मनोनीत कर शपथ दिलाने के फैसले को सही ठहराया है-3


•    जिस देश की सरकार ने 18 अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ को देश से बाहर निकलने का आदेश दिया है- पाकिस्तान


•    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) में मूल वेतन पर सरकार के योगदान को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर जितने प्रतिशत करने की मंजूरी दे दी है-14 प्रतिशत


•    आरबीआई की छह सदस्यी मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट (अल्पकालिक उधार दर) को जितने प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है-6.5%


•    भारतीय रिजर्व बैंक जनवरी 2019 से इस लेनदेन के लिए 'लोकपाल योजना' को कार्यान्वित करेगा - डिजिटल लेनदेन


•    अमेरिका ने 27 वर्षों के बाद निम्नलिखित में से इस देश में अपने राजनयिक मिशन को फिर से स्थापित किया – सोमालिया


•    कैबिनेट द्वारा मंजूर की गई शाहपुरकंडी बांध परियोजना को इस नदी पर बनाया जा रहा है – रावी


•    जर्मनवॉच द्वारा जारी जलवायु जोखिम सूचकांक-2019 में भारत का स्थान है – 14वां


•    भारत और चीन के मध्य आयोजित किये जाने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम है – हैंड इन हैंड

•    विश्व बैंक ने 2021-25 के दौरान जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने की कार्रवाई को लेकर जितने अरब डॉलर के निवेश की एक योजना घोषित की-200 अरब डॉलर


•    वह देश जिसके ऑल-राउंडर और पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज़ ने 04 दिसंबर 2018 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की- पाकिस्तान


•    केंद्र सरकार ने हाल ही में ओडिशा कौशल विकास परियोजना के लिए एशियाई विकास बैंक के साथ जितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये-85 मिलियन डॉलर


•    जिस देश ने पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन-ओपेक से जनवरी 2019 से अलग होने और प्राकृतिक गैस उत्पादन बढ़ाने पर अधिक ध्यान देने की घोषणा की है- कतर

•    राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने प्रदूषण की समस्या को दूर करने में विफल होने पर जिस सरकार पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया- दिल्ली सरकार


•    भारत सरकार और एडीबी ने भारत के इस पूर्वी तट राज्य में कौशल विकास पर्यावरण प्रणाली में सुधार के लिए 85 मिलियन डॉलर का ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं - ओडिशा


•    क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर इस नाम से वीडियो जारी करके संन्यास लेने की घोषणा की – अनबीटन


•    इसरो के सबसे वजनी सैटेलाईट का नाम जिसे हाल ही में फ्रेंच गुयाना से लॉन्च किया गया है – जीसैट-11


•    फोर्ब्स द्वारा जारी विश्व की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में प्रियंका चोपड़ा, रोशनी नाडार मल्होत्रा और किरन मजूमदार शॉ के बाद चौथी महिला हैं - शोभना भारतीया


•    फ़ोर्ब्स द्वारा हाल ही में जारी विश्व की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं में यह महिला पहले स्थान पर है - एंजेला मर्केल

•    इन्हें हाल ही में देश का नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया है – ए एन झा

•    इन्होंने हाल ही में वर्ष 2018 का बैलोन डी' ओर पुरस्कार जीता है - लुका मॉड्रिक

•    वह देश जिसने ओपेक देशों के समूह से स्वयं को अलग करने की घोषणा की है – कतर 

•    वह अंतरिक्ष एजेंसी जिसने हाल ही में एक साथ 64 उपग्रह प्रक्षेपित किये – स्पेस एक्स

•    विश्व भर में इस दिन प्रत्येक वर्ष दिव्यांग दिवस मनाया जाता है – 03 दिसंबर

•    भारत में इस दिन प्रत्येक वर्ष भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है – 4 दिसंबर

•    वह शहर जिसमें पहले भारत-आसियान इन्नोटेक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया – नई दिल्ली

•    इन्हें भारत के गणतंत्र दिवस समारोह 2019 का मुख्य अतिथि बनाया गया है - सायरिल राम्फोसा 

•    वह भारतीय क्षेत्र जिसके लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने कौशल विकास और विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं के लिए आजीविका कार्यक्रम में मदद करने की घोषणा की है – पूर्वोत्तर क्षेत्र

•    जापानी वायु सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएएसडीएफ) और भारतीय वायुसेना के बीच किस नाम से द्विपक्षीय वायु अभ्यास आयोजित किया गया - शिन्यूयू मैत्री-18

•    वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी डाटा के अनुसार अक्टूबर 2018 में 8 कोर अधोसंरचना सेक्टर की विकास दर जितना प्रतिशत रहा-4.8%


•    सुनील अरोड़ा ने भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में शपथ ली. उन्होंने जिसका स्थान लिया- ओम प्रकाश रावत


•    हाल ही में रक्षा अधिग्रहण परिषद् ने जितने करोड़ रुपये के रक्षा उपकरणों की खरीद को स्वीकृति दी-3000 करोड़ रुपये


•    भारतीय वायुसेना और जिस देश की वायुसेना के बीच ‘एक्स कोप इंडिया- 2018’ हवाई युद्ध अभ्यास का आयोजन पश्चिम बंगाल में 3 दिसम्बर से 14 दिसंबर 2018 तक आयोजित किया जा रहा है- अमेरिका


•    जिस बैंक ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए 2021-25 का फंड दोगुना कर 200 अरब डॉलर कर दिया है- विश्व बैंक


•    वैज्ञानिकों ने जिस देश में रीसाइकल प्लास्टिक बोतलों से बने एक नए साउंड प्रूफ और ऊष्मा प्रतिरोधी पदार्थ के लिए पेटेंट दाखिल किया है- सिंगापुर


•    भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा ट्रांसफैट के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिये शुरू किया गया अभियान – हार्ट अटैक रिवाइंड


•    जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को इस वर्ष के शिखर सम्मेलन की मेजबानी मिलने की घोषणा की गई – 2022


•    नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा भारत में ड्रोन उड़ाने के लिए पंजीकरण करने हेतु लॉन्च की गई  वेबसाइट – डिजिटल स्काई


•    भारतीय रेलवे की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन जो परीक्षण के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक स्पीड से सफलतापूर्वक दौड़ी – ट्रेन-18

 

यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल

 

यह भी पढ़ें: नवंबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम


Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News