करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 19 नवंबर से 24 नवंबर 2018

Nov 24, 2018, 15:26 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Current Affairs One Liners
Current Affairs One Liners

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

•    इन्हें हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय का निदेशक नियुक्त किया गया है – संजय कुमार मिश्र

•    केंद्र सरकार द्वारा निर्भया फण्ड के तहत देश में स्थापित की जाने वाली फ़ास्ट ट्रैक अदालतों की संख्या – 1023

•    महिला व बाल विकास कल्याण मंत्रालय द्वारा चंद्रमुखी देवी, सोसो शैज़ा और कमलेश गौतम को किस आयोग के लिए मनोनीत किया गया है – राष्ट्रीय महिला आयोग

•    केंद्र सरकार ने हाल ही में इस संस्था के लिए अंतरराष्ट्रीय बैंक के साथ 300 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये – IIFCL

•    भारत में इस दिन प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है – 16 नवंबर

•    हरियाणा का वह स्थान जहां तक के लिए नरेंद्र मोदी ने मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया – बल्लभगढ़

•    वह स्थान जहां निरंकारी धार्मिक स्थल पर हुए ग्रेनेड हमले में सैंकड़ों लोग घायल हो गये तथा 3 लोगों की मौत भी हुई – अमृतसर

•    वह देश जिसके सेटेलाईट द्वारा खींची गई तस्वीर से पता चला है कि स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी अंतरिक्ष से भी साफ़ नज़र आता है – अमेरिका

•    वह राज्य जिसने हाल ही में मराठा आरक्षण को मंजूरी प्रदान की है – महाराष्ट्र

•    वह खिलाड़ी जिसने हाल ही में ‘281 एंड बियॉन्ड’ नाम से अपनी आत्मकथा लॉन्च की – वीवीएस लक्ष्मण

•    केंद्र सरकार ने तमिलनाडु में जल तथा स्वच्छता के लिए एशियाई विकास बैंक के साथ जितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये-169 मिलियन डॉलर

•    हाल ही में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में जो पदक जीता हैं- कांस्य पदक

•    पंजाब हुक्का बार पर प्रतिबन्ध लगाने वाला देश का जो राज्य बन गया है- तीसरा


•    विश्व शौचालय दिवस विश्व भर में जिस दिन मनाया जाता है-19 नवम्बर


•    हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने जितने साल बाद इरीट्रिया पर लगाए गये प्रतिबंधों को हटाया है-9 साल


•    वह देश जिसमें कबीलों की न्याय प्रक्रिया को आतंकी गतिविधि घोषित किया गया- इराक


•    वह यूरोपीय देश जिसमें पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर हुए प्रदर्शन में 500 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं – फ्रांस


•    निसान ऑटो कम्पनी के चेयरमैन का नाम जिन्हें भ्रष्टाचार तथा कम्पनी की कमाई को अपने निजी हित में उपयोग करने पर गिरफ्तार किया गया - कार्लोस घोस


•    इन्होंने हाल ही में एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल 2018 अपने नाम किया - अलेक्जेंडर ज़ेवरव


•    वह कार्गो अन्तरिक्षयान जो अंतरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन पर आइसक्रीम और फ्रूट्स सहित 3,350 किलोग्राम सामान पहुंचा लेकर पहुंचा – सिग्नस


•    आरबीआई द्वारा इस अध्ययन के लिए विशेषज्ञ समिति बनाने का निर्णय लिया गया है - इकॉनोमिक कैपिटल फ्रेमवर्क


•    वह जर्नल जिसमें प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार जलवायु परिवर्तन के कारण ही सिंधु घाटी सभ्यता का पतन हुआ था - क्लाइमेट ऑफ द पास्ट

 

•    भारत और जिस देश ने टेक्नोलॉजी ट्रांसफर मॉडल के तहत भारतीय नौसेना हेतु दो युद्धपोतों के निर्माण को लेकर 3,570 करोड़ रुपये के करार पर हस्ताक्षर किए हैं- रूस


•    विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में पिछले साल मलेरिया के जितने प्रतिशत मामले नाइजीरिया, कॉन्गो, युगांडा, मोज़ांबिक व मेडागास्कर समेत 15 अफ्रीकी देशों और भारत में दर्ज हुए-80 प्रतिशत


•    अमेरिका में जितने भारतीय-अमेरिकी महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए 'अमेरिकन बाज़ार वीमेन ऑन्ट्रेप्रेन्योर ऐंड लीडर्स गाला' में सम्मानित किया गया है- आठ


•    जिस राज्य में नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान शुरू किया गया- उत्तर प्रदेश


•    केंद्र सरकार और विश्व बैंक ने 20 नवम्बर 2018 को नई दिल्ली में झारखंड विद्युत प्रणाली सुधार परियोजना के लिए जितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौता पर हस्ताक्षर किया-310 मिलियन डॉलर


•    जिस राज्य के विधानसभा ने 19 नवम्बर 2018 को उत्तर बंगाल में बस्तियों के निवासियों को भूमि अधिकार देने के लिए एक विधेयक सर्वमम्मति से पारित कर दिया- पश्चिम बंगाल


•    डॉ. जितेन्द्र  सिंह ने इसके द्वारा लिखित ‘रेडियो कश्मीर इन टाइम्स ऑफ पीस एंड वॉर’ पुस्तक का विमोचन किया – डॉ. राजेश भट्ट


•    भारत और अमेरिका के मध्य राजस्थान में आरंभ हुए संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम है – वज्र प्रहार


•    ‘कारोबार में सुगमता’ से जुड़ी सात चिन्हित समस्यायओं को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आरंभ किया गया कार्यक्रम है - ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस ग्रैंड चैलेंज


•    ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस इंडेक्स-2018 में भारत का रैंक है – 77


•    वह माह जिसमें कौमी एकता सप्ताह मनाया जाता है – नवंबर


•    इन्हें हाल ही में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया – जलज श्रीवास्तव

•    दो अलग-अलग राजनीतिक गठबंधनों द्वारा सरकार बनाने का दावा पेश किए जाने के बीच जिस राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 21 नवम्बर 2018 को विधानसभा भंग कर दी- जम्मू-कश्मीर


•    अंतरिक्ष में 20 नवम्बर 2018 को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र ने जितने साल पूरे किए-20 साल


•    जिस राज्य के इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन ने हाल ही में ‘कूल’ नामक ऑनलाइन ओपन लर्निंग प्लेटफार्म शुरू किया- केरल


•    जिस आईआईटी संस्थान के अनुसंधानकर्ताओं ने दूध में मिलावट का पता लगाने के लिए स्मार्टफ़ोन-बेस्ड सिस्टम का विकास किया- आईआईटी हैदराबाद


•    जलवायु परिवर्तन पर 27वीं BASIC मंत्रिस्तरीय बैठक का आयोजन जिस शहर में किया गया- नई दिल्ली


•    वह देश जिसने संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ 'संयुक्त राष्ट्र प्रवासन संधि' को खारिज कर दिया- ऑस्ट्रेलिया


•    मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों में नवाचार की संस्कृति को व्यवस्थित ढंग से प्रोत्साहित करने के लिए आरंभ की गई पहल - नवोन्मेष परिषद


•    वैज्ञानिकों द्वारा पृथ्वी से 8,000 प्रकाश वर्ष दूर खोजे गये तारामंडल का नाम जिसमें सुपरनोवा के दौरान तारे अप्रत्याशित रूप से धीमा घूर्णन कर रहे हैं – एपेप


•    वह खिलाड़ी जिसने हाल ही में रणजी क्रिकेट में 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है – वसीम जाफर


•    वह देश जिसने हाल ही में 59वां सुब्रत कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट (जूनियर) जीता – बांग्लादेश


•    वह राज्य जहां हाल ही में 7वां अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट आयोजित किया गया – त्रिपुरा


•    भारत का वह राज्य जिसमें मौजूद प्रतिबंधित आदिवासी क्षेत्र में एक अमेरिकी नागरिक के जाने पर वहां की जनजाति ने उनकी तीर मारकर जान ले ली- अंडमान निकोबार

 

यह भी पढ़ें: अक्टूबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम

 

यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News