करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 29 जनवरी से 03 फरवरी 2018 तक

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Feb 3, 2018, 13:01 IST
Current Affairs One Liners
Current Affairs One Liners

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

•    राष्ट्रीय बांस मिशन आरंभ किये जाने हेतु  आवंटित की गयी राशि – 1290 करोड़ रुपये

•    बजट की घोषणाओं के अनुसार इस प्रकार की कम्पनियों को ग्रीन्स मिशन के तहत 100% टैक्स से छूट दी गयी – खेती से जुड़ी कम्पनियां

•    वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में यात्रियों की सुरक्षा के लिए अगले 5 साल में जितने लाख करोड़ रुपये की राशि के लिए एक राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष बनाया जाएगा- 1 लाख करोड़ रुपये

•    प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप के तहत जितने साल में आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी और आईआईआईटी के कुल 3000 छात्रों को फेलोशिप दी जाएगी- तीन

•    वित्त वर्ष 2018-19 के बजट के अनुसार मछली पालन और पशुपालन व्यवसाय में जितने करोड़ रुपये देकर ग्रामीण क्षेत्रो में जनता की आय बढ़ाने की कोशिश की जाएगी- 10000 करोड़

•    वित्त वर्ष 2018-19 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के लिए जितने करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया-5750 करोड़

•    वित्त मंत्री द्वारा 10 करोड़ गरीब परिवारों के लिए घोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना का नाम - राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना

•    बजट 2018 के अनुसार देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए आवंटित की गयी धनराशि – 600 करोड़

•    वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट 2018-19 के भाषण में देश में इतने मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा की – 24

•    बजट 2018 के अनुसार भारत में इस स्थान पर रेलवे यूनिवर्सिटी बनाए जाने की घोषणा की गयी है – वड़ोदरा

•    केंद्र सरकार ने किसी भी इकाई द्वारा जितने  लाख रुपये से अधिक का लेनदेन करने पर स्थायी खाता संख्या (पैन) का उल्लेख अनिवार्य बनाया- 2.5 लाख रुपये

•    वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में सभी 11,000 ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए जितने करोड़ रुपये खर्चे का अनुमान है- 3,000 करोड़ रुपये

•    वह साहित्यकार जिन्हें हाल ही में मगही भाषा के लिए साहित्य अकादमी भाषा सम्मान से सम्मानित किया गया – शेष आनंद मधुकर

•    सुप्रीम कोर्ट के नये रोस्टर सिस्टम के तहत संवेदनशील जनहित याचिकाओं की सुनवाई करेंगे - मुख्य न्यायाधीश की पीठ

•    जिन्होंने खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के एथलेटिक कार्यक्रम में पहला स्वर्ण पदक जीता है- अनु कुमार

•    केंद्र सरकार ने जिस राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित लातूर में रेल कोच फैक्ट्री लगाने का फैसला किया है- महाराष्ट्र

•    विश्व इस्पात संघ की रिपोर्ट के अनुसार कच्चे इस्पात के उत्पादन में जो देश अब दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है- भारत

•    भारत सरकार ने विश्व बैंक से तमिलनाडु में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के उद्देश्य से जितने मिलियन डॉलर का समझौता किया है- 100 मिलियन

•    जिस देश ने सभी उत्तर कोरियाई प्रवासी श्रमिकों को 2019 तक वापस भेजने की घोषणा की- रूस

•    ब्रिटेन के मीडिया संस्थान 'द इकोनॉमिस्ट' द्वारा तैयार किए गए 'वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक' में भारत पिछले वर्ष के मुकाबले 10 स्थान खिसककर जितने पायदान पर रहा- 42वें

•    बजट 2018 में घोषित योजनाओं के अनुसार मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह से बढ़ाकर किया गया – 24 सप्ताह

•    भारतीय महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी जिसने इंडिया ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता – मैरी कॉम

•    छत्तीसगढ़ के पहले राज्यपाल का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – दिनेश नंदन सहाय

•    मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति जिन्हें हाल ही में आतंकवाद के आरोपों से बरी कर दिया गया – मोहम्मद नशीद

•    हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 30 प्रकार की छात्रवृत्ति वितरण के लिये मिशन वन क्लिक योजना शुरू की- मध्य प्रदेश

•    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों के वेतन में करीब जितने प्रतिशत इज़ाफे वाले बिल को अपनी मंज़ूरी दे दी है- 200

•    जिस देश के मुख्य विपक्षी नेता रैला ओडिंगा ने एक कार्यक्रम में बाइबल हाथ में लेकर खुद राष्ट्रपति की 'शपथ' ले ली है- केन्या

•    नीति आयोग के सदस्य का नाम जिन्हें हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रतिष्ठित इहसान डॉगरामाकी फैमि‍ली हेल्थ फाउंडेशन पुरस्कार से सम्मानित किया – डॉ. विनोद पॉल

•    वह देश जिसके साथ भारत ने हाल ही में नवीकरणीय ऊर्जा तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान के दो करारों पर हस्ताक्षर किए – गुयाना

•    वह मांसाहारी खाद्य पदार्थ जिसमें रसायनों की मिलावट का पता लगाने के लिए केंद्र सरकार ने किट लॉन्च की – मछली

•    न्यू वर्ल्ड वेल्थ द्वारा जारी विश्व के अमीर देशों की सूची में भारत का स्थान है – छठा

•    भारत सहित विश्व भर में 31 जनवरी 2018 को दिखने वाले चन्द्र ग्रहण को इस नाम से जाना जाता है - सुपर ब्लू ब्लड मून

•    स्कॉर्पीन क्लास की तीसरी पनडुब्बी जिसे हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया – करंज

•    जिस देश के सेंसर बोर्ड ने फिल्म ''पद्मावत'' को देश में प्रतिबंधित किया है- मलेशिया

•    भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में हवाईअड्डों के विकास और उन्नयन हेतु जितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है- 3,400 करोड़

•    एमसीडी ने नागरिक सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु वह नया ऐप जिसे लॉन्च किया है- मोबाइल ऐप 311

•    गणतंत्र दिवस 2018 की परेड में जिस राज्य की झांकी ने पहला पुरस्कार जीता है- महाराष्ट्र

•    आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2017-18 में राजकोषीय घाटा जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है- 3.2

•    आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 में आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत से बढ़कर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है- 7.5

•    आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2016-17 में भारत में जितने मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन हुआ-275.7 मिलियन

•    हाल ही में पेश किये गये आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार क्रूड ऑयल की कीमतों में 2018-19 में बढ़ोतरी के आसार हैं – 10-15 प्रतिशत

•    आर्थिक सर्वेक्षण 2018 के अनुसार कृषि एवं खाद्यान्न क्षेत्र में 2016-17 में इतना प्रतिशत वृद्धि दर दर्ज की गयी – 4.9%

•    आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार जीएसटी लागू होने के बाद करदाताओं की संख्या में हुई वृद्धि – 50 प्रतिशत

•    एक सेकेंड में 10 जीबी डाटा ट्रान्सफर करने वाली तकनीक जिसका हाल ही में भारत सरकार द्वारा परीक्षण किया गया – लाई-फाई

•    वह पूर्व टेनिस खिलाड़ी जिन्हें हाल ही में भारतीय बैंडमिटन संघ द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया – प्रकाश पादुकोण

•    इन्होने हाल ही में ग्रैमी पुरस्कार 2018 में सॉंग ऑफ़ द इयर का पुरस्कार प्राप्त किया – ब्रूनो मार्स

•    जिस राज्य सरकार ने नागपुर में कानून विश्वविद्यालय हेतु 750 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है- महाराष्ट्र

•    दुनिया में रहने के लिहाज से वह देश जो दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता देश है- भारत

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News