करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 31 दिसंबर 2018 से 05 जनवरी 2019

Jan 5, 2019, 14:38 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Current Affairs One Liners
Current Affairs One Liners

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

•    वह भारतीय क्रिकेटर जिसने इस साल (2018) कुल 2735 रन बनाकर लगातार तीसरे साल एक कैलेंडर इयर में सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं- विराट कोहली


•    जिस राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के सिमलीपाल टाइगर रिज़र्व में वर्ष 2006 से 2016 के दौरान 73 बाघों की मौत हो गई- ओडिशा सरकार


•    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में जितने विकेट लेने के साथ भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं-09


•    आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने सार्वजनिक क्षेत्र की जितनी कंपनियों को शेयर बाज़ार में सूचीबद्ध करने और एक को एफपीओ लाने की अनुमति दी है-06


•    भारत ने जैव विविधता परिषद (सीबीडी) के तहत जितने राष्ट्रीय जैव विविधता लक्ष्य (एनबीटी) निर्धारित किए हैं-12


•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंडमान निकोबार द्वीप समूह स्थित रॉस द्वीप को दिया गया नाम है – सुभाष चन्द्र बोस द्वीप


•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंडमान निकोबार द्वीप समूह स्थित हैवलॉक द्वीप को दिया गया नाम है – स्वराज द्वीप


•    वह राज्य जिसने सबसे पहले महिला पुलिस स्वयंसेवक अभियान शुरु किया था – हरियाणा


•    ‘भुवनशोम’ और ‘मृगया’ नामक फिल्मों के निर्देशक जिनका हाल ही में निधन हो गया – मृणाल सेन


•    बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आम चुनावों में लगातार इतनी बार बहुमत हासिल किया है – तीसरी बार

 

•    केंद्र सरकार के अनुसार जिस योजना के तहत अब तक 6 करोड़ से अधिक मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे गए हैं- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना


•    वह राज्य जिसके कैबिनेट ने शिक्षकों की ट्रांसफर को सरल बनाते हुए नई ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी दे दी है- पंजाब


•    हाल ही में जिस राज्य में मलेरिया के मामलों में 80 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है- ओडिशा


•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन जिस राज्य में किया- पंजाब


•    हरियाणा सरस्वती विरासत विकास बोर्ड ने सरस्वती नदी को 'पुनर्जीवित' करने और नदी में पानी का नियमित प्रवाह बनाए रखने के लिए जितने परियोजनाओं को मंज़ूरी दी-11


•    वह राज्य जिसकी सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को स्मार्टफोन दिए जाने की घोषणा की गई है – पंजाब


•    बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक तथा इस तीसरे बैंक के विलय के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की है – विजया बैंक


•    असम समझौते की धारा-6 को लागू करने के लिए एक उच्च स्त्रीय समिति के गठन को मंजूरी दी है. यह समझौता किया गया था - 15 अगस्त 1985 को


•    भारत और पाकिस्तान द्वारा साझा की गई सूची के अनुसार पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीय कैदियों की संख्या – 537


•    वह राज्य जहां सरस्वती नदी के पुनरोत्थान और इसमें ताजे पानी के बहाव के लिए परियोजना को मंजूरी दी गई – हरियाणा

•    वह बल्लेबाज जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 04 जनवरी 2019 को शतक लगाकर ऑस्ट्रेलियाई सरज़मी पर टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बन गए- ऋषभ पंत


•    सुप्रीम कोर्ट ने 04 जनवरी 2019 को कहा कि बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले की सुनवाई जितने जनवरी को उचित पीठ करेगी-10 जनवरी


•    पाकिस्तान सरकार ने पेशावर स्थित पांच सरोवरों वाले जिस प्राचीन हिंदू धार्मिक स्थल को राष्ट्रीय विरासत घोषित किया है- पंज तीरथ


•    पंजाब से विधायक और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हरविंदर सिंह फुल्का ने जिस पार्टी से 03 जनवरी 2019 को इस्तीफा दे दिया- आम आदमी पार्टी


•    केंद्र सरकार ने जिस विद्यालय के छात्रों की आत्महत्या की घटनाओं की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है- नवोदय विद्यालय


•    वह राज्य जहां प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में दोलाईथाबी बैराज परियोजना आरंभ की – मणिपुर


•    वह दिन जिस दिन पहला अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस मनाया गया है - 04 जनवरी 2019


•    भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा जारी नये नियमों के अनुसार वह पदार्थ जिसमें खाद्य वस्तुओं की पैकेजिंग पर रोक लगाई गई है – अख़बार


•    निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (संशोधन) विधयेक 2019 के अनुसार इस कक्षा तक योग्यता के आधार पर पास किया जायेगा – आठवीं


•    केरल का प्रसिद्ध उत्सव जिसके चलते प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर को खोला गया है – मकरविलक्कू

 

यह भी पढ़ें: वर्ष 2018 के टॉप-50 घटनाक्रम जिसने दुनिया बदल दी

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News