करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 02 अप्रैल से 07 अप्रैल 2018 तक

Apr 7, 2018, 16:30 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Current Affairs One Liners
Current Affairs One Liners

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

•    मंगल ग्रह की सतह का अध्ययन करने के लिए नासा द्वारा लॉन्च किया गया मिशन - इनसाइट मिशन


•    वह योजना जिसे पश्चिम बंगाल में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की युवतियों की शादी कराने हेतु आरंभ किया गया है – रुपश्री


•    वह टीम जिसने संतोष ट्रॉफी 2018 ख़िताब जीता – केरल


•    जिस देश की स्पेस लैब 'तियानगॉन्ग-1'  हाल ही में पृथ्वी के वायुमंडल से टकराकर नष्ट हो गई और उसका कुछ मलबा दक्षिणी प्रशांत महासागर में जा गिरा- चीन


•    हाल ही में जिस पूर्व क्रिकेटर ने राज्यसभा सांसद के तौर पर अपना वेतन और भत्ते प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिए हैं- सचिन तेंदुलकर

 

•    मैरीलैंड यूनिवर्सिटी (अमेरिका) के शोध के मुताबिक, प्राकृतिक जलवायु चक्रों और जलवायु परिवर्तन के कारण पिछली एक सदी में सहारा रेगिस्तान का क्षेत्रफल जितने प्रतिशत तक बढ़ा है-10%


•    जिस देश के केमेरोवो क्षेत्र के गवर्नर एमैन तुलेयेव ने स्थानीय शॉपिंग मॉल में आग से 64 लोगों की मौत के चलते इस्तीफा दे दिया है- रूस


•    जिस राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उनकी सरकार मज़दूरों के बच्चों की पहली कक्षा से लेकर पीएचडी तक की शिक्षा का खर्च उठाएगी- मध्य प्रदेश


•    इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन (आईसीए) के अनुसार जो देश हैंडसेट उत्पादन के मामले में वियतनाम को पछाड़कर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक देश बन गया- भारत


•    दिल्ली में 1 अप्रैल से इस नाम से डीजल और पेट्रोल की सबसे परिष्कृत आपूर्ति आरंभ किये जाने की घोषणा की गई – BS-VI


•    वह टकसाल जहां से 350 रुपये का सिक्का जारी किया जायेगा – मुंबई टकसाल

 

 

•    हाल ही में आरंभ हुए इस भुगतान बैंक को देश का सबसे बड़ा पेमेंट बैंक नेटवर्क घोषित किया गया – इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक

 

•    जिस देश की सरकार ने प्ले और प्राइमरी स्कूलों में 10 साल उम्र तक की लड़कियों के हिजाब पहनने पर बैन लगाने की योजना का घोषणा किया है- ऑस्ट्रिया


•    फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे ने लोकप्रिय पर्यटन स्थल बोराके द्वीप को सीवेज की समस्या के चलते 26 अप्रैल से अगले जितने महीनों तक बंद करने का आदेश दिया है- छह


•    अक्कुयु में तुर्की का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र जिस देश द्वारा विकसित किया जाएगा- रूस


•    वह भारतीय खिलाड़ी जिसने कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 के पहले दिन रजत पदक प्राप्त किया - पी गुरुराजा


•    इन्हें हाल ही में सिएरा लियोन का राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया - जुलियस माडा बिओ

 

•    जिस देश की संसद ने फेक न्यूज़ को लेकर कानून पास कर दिया है जिसके तहत अपराधियों को अधिकतम 6 वर्ष की सज़ा और 80 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है- मलेशिया


•    तेलंगाना खेल पत्रकार संघ के सालाना पुरस्कार समारोह में वर्ष 2017 की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जिसे चुना गया- मिताली राज


•    जिस भारतीय शहर में यूरो-VI श्रेणी के पेट्रोल और डीजल को पहली बार प्रस्तुत किया गया- दिल्ली


•    हाल ही में मणिपुर के जिस पूर्व मुख्यमंत्री का निधन हो गया है- आर के डोरेन्द्र सिंह


•    जिस देश ने हाफिज सईद के मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया- अमेरिका

 

•    जिस देश ने भारत द्वारा उपहार में दिए गए दो नेवी हेलीकॉप्टर्स में से एक वापस करने का फैसला किया है- मालदीव


•    चाइना अकैडमी ऑफ लॉन्च व्हीकल टेक्नोलॉजी के मुताबिक, चीन इस साल जून में जिस देश के लिए दो रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट्स लॉन्च करेगा- पाकिस्तान


•    वह कॉलेज जिसे NIRF रैंकिंग में टॉप रैंक प्राप्त हुआ है - आईआईटी, मद्रास


•    वह कम्पनी जिसके पेमेंट बैंक ने हाल ही में कामकाज शुरू कर दिया है – जियो


•    गुजरात सरकार ने हाल ही में जिसे वक्फ बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है- अहमद पटेल


•    तुर्की ने जिस देश से मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने का सौदा पक्का किया- रूस


•    भारत और जिस देश के बीच पहली बार कंटेनर ट्रेन का परीक्षण शुरू हो गया- बांग्लादेश


•    जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप ने भारत में सौर उपकरण बनाने हेतु मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को लेकर चीन की जीसीएल कंपनी के साथ जितने करोड़ रुपये का समझौता किया है-6,047 करोड़ रुपये

 

•    वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री ने राज्य में शिक्षा वित्त निगम की शुरुआत की – बिहार


•    इन्हें हाल ही में मुंबई क्रिकेट संघ का प्रशासक नियुक्त किया गया है – न्यायाधीश एच एल गोखले


•    वह देश जहां लगभग चार दशक के बाद पहला सिनेमा घर आगामी 18 अप्रैल को खोला जाएगा – सऊदी अरब


•    वह महिला खिलाड़ी जिन्होंने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया – मीराबाई चानु


•    जिस देश में गुटनिरपेक्ष आंदोलन का मध्यकालिक मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 2018 आयोजित किया जाएगा- अज़रबैजान


•    जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में जिस अभिनेता को 5 साल जेल की सज़ा सुनाई है- सलमान खान


•    वित्तीय खुफिया इकाई ने मनी लॉन्डरिंग के घोटाले में बैंक ऑफ बड़ौदा पर जितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है-9 करोड़ रुपये

 

यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D) मॉक प्रश्न और मॉडल पेपर: डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News