डीके गायन ने 4 अगस्त 2016 को पूर्व-मध्य रेलवे मुख्यालय, हाजीपुर में महाप्रबंधक के रुप में पदभार ग्रहण किया.
डीके गायन के बारे में:
• वे दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकाता में मुख्य यांत्रिक इंजीनियर के पद पर पदस्थापित थे.
• गायन ‘‘भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियरिंग सेवा‘‘ 1979 बैच के एक ख्यातिप्राप्त अधिकारी हैं.
• गायन विभिन्न क्षेत्रीय रेलों में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं.
• वे विशेषकर यांत्रिक इंजीनियरिंग तथा रेल परिचालन के क्षेत्र में इनके द्वारा दी गयी सेवा उल्लेखनीय है.
• गायन पूर्व मध्य रेल के मुगलसराय मंडल में मंडल रेल प्रबंधक के पद पर भी अपनी महत्वपूर्ण सेवा दे चुके हैं.
• डीके गायन सर्वप्रथम तत्कालीन पूर्व रेलवे के धनबाद मंडल में सहायक यांत्रिक इंजीनियर/ बरकाकाना के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया था.
• वे पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक तथा पूर्व रेलवे में ही मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर, मुख्य मोटिव पावर इंजीनियर के पद पर कार्य किया है.
• उन्होंने जमालपुर वर्क्ससशॉप एवं लिलुआ वर्क्स शॉप में मुख्य वर्क्सनशॉप मैनेजर तथा राईट्स ग्रुप में जेनरल मैंनेजर के पद भी कार्य कर चुके हैं.
• वे रेलवे संबंधी विषयों के उच्च अध्ययन हेतु रोमानिया, यूक्रेन, चीन, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, जापान एवं ब्राजील आदि देशों का भ्रमण कर चुके हैं.
• वे खेलकूद, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उनकी विशेष रूचि है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation