प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज केंद्रीय गृह मंत्रालय और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
पिछले एक दशक में युद्ध में बच्चों पर हुए तीन गुना ज्यादा हमले: यूनिसेफ
यूनिसेफ ने हाल ही में कहा कि पिछले एक दशक में युद्ध में बच्चों पर होने वाले हमलों में लगभग तीन गुना वृद्धि हुई है. यूनिसेफ के अनुसार, इस अवधि में युद्ध में बच्च्चों के खिलाफ गंभीर उल्लंघन के 1,70,000 से भी ज्यादा मामलों को प्रमाणित किया है. इस मामले में हत्या, अपंग कर देना, यौन हिंसा, अपहरण, मानवतावादी सहायता से दूर रखना, बच्चों को काम पर रखना, स्कूलों और अस्पतालों पर हमले आदि शामिल हैं.
संयुक्त राष्ट्र ने साल 2018 में बच्चों के विरुद्ध 24,000 से भी ज्यादा उल्लंघन दर्ज किये थे, जो की साल 2010 के आंकड़ों के मुकाबले लगभग दस गुना था. यूनिसेफ ने यह भी कहा कि आज जितने देश युद्ध की चपेट में हैं वे तीन दशक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. यूनिसेफ के मुताबिक, साल 2019 में सीरिया, यमन और अफगानिस्तान में बच्चे विशेष रूप से जोखिम में थे.
दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर शुरू की मुफ्त वाई-फाई सेवा
दिल्ली मेट्रो ने 02 जनवरी 2019 को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेन के भीतर फ्री हाईस्पीड वाई-फाई सर्विस की शुरुआत की. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआसी) के अनुसार, दक्षिण एशियाई क्षेत्र के किसी देश में शुरू की गई यह इस तरह की पहली सुविधा है. दिल्ली मेट्रो की 22.7 किलोमीटर लंबी इस लाइन पर छह मेट्रो स्टेशन हैं.
डीएमआरसी प्रमुख मंगू सिंह ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की इस सेवा का उद्घाटन एक चलती ट्रेन में किया. अब इस लाइन पर चलने वाली ट्रेन के भीतर दो एमबीपीएस स्पीड वाली वाईफाई सेवा उपलब्ध होगी. एयरपोर्ट मेट्रो का ज्यादातर रूट भूमिगत है, ऐसे में इंटरनेट कनेक्शन की समस्या यात्रियों को झेलनी पड़ती थी.
कोरल को बचाने हेतु सनस्क्रीन प्रोडक्ट बैन करने वाला पहला देश बना पलाउ
पश्चिमी प्रशांत के देश पलाऊ ने 'ज़हरीले' सनस्क्रीन पर प्रतिबंध लगा दिया है और ऐसा करने वाला वह पहला देश बन गया है. इसके तहत ऑक्सीबेंज़ोन, ऑक्टिनॉक्सेट समेत दस अलग-अलग रसायनों वाले प्रोडक्ट पर बैन लगाया गया है. ये प्रोडक्ट कोरल और अन्य समुद्री जीवों के लिए नुकसानदेह होते हैं.
वैज्ञानिकों द्वारा किये गये शोध के मुताबिक, हरेक साल विश्व के महासागरों में 14,000 टन सनस्क्रीन समाहित हो जाता है. इससे जलीय जीवन को बड़े स्तर पर नुकसान होता है. इन उत्पादों की बिक्री करने वाले स्टोर पर 1,000 डॉलर जुर्माना लगाया जाएगा.
एनसीपी के वरिष्ठ नेता डीपी त्रिपाठी का निधन
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता और पूर्व सांसद डीपी त्रिपाठी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 67 वर्ष के थे. वे लंबे समय से बीमारियों से पीड़ित थे. फिलहाल डीपी त्रिपाठी एनसीपी के महासचिव के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
डीपी त्रिपाठी का जन्म 29 नवंबर 1952 को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हुआ था. वे जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से की थी. उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में एमए किया था.
गृह मंत्रालय ने नागालैंड में अफस्पा की अवधि को 6 महीने के लिए बढ़ाया
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नागालैंड राज्य में सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) कानून (अफस्पा) को तत्काल प्रभाव से फिर 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है. गृह मंत्रालय ने पूरे नगालैंड राज्य को इस कानून के तहत छह और महीनों के लिये "अशांत क्षेत्र" घोषित किया है.
यह सुरक्षा बलों को बिना किसी पूर्व अनुमति के कहीं भी ऑपरेशन करने और किसी को भी गिरफ्तार करने का अधिकार देता है. केंद्र सरकार ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम, 1958 की धारा 3 के अंतर्गत नगालैंड के संपूर्ण क्षेत्र को अशांत क्षेत्र घोषित किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation