जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
अंबाती रायडू ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की
अनुभवी क्रिकेटर अंबाती रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. मात्र 33 साल की उम्र में रिटायरमेंट की घोषणा कर रायडू ने सबको चौंका दिया है. इस संबंध में रायडू ने बीसीसीआई को मेल भेजा है. चोट की वजह शिखर धवन और फिर विजय शंकर के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बावजूद रायडू को रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं लिया गया. उनकी जगह ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल को टीम में जगह मिली थी. रायडू के करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 55 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 1694 रन बनाए. इसमें 3 शतक 10 अर्धशतक शामिल हैं, वहीं 6 टी20 मुकाबलों में उन्होंने कुल 42 रन बनाए.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफ़ा दिया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक ओपन लेटर भी जारी किया है. इस ओपन लेटर में राहुल गांधी ने लिखा, 'कांग्रेस पार्टी के लिए काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी'. उन्होंने पत्र में 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को मिली हार का जिक्र करते हुए लिखा 'अध्यक्ष के नाते हार के लिए मैं जिम्मेदार हूं. इसलिये अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं'. उन्होंने आगे लिखा, पार्टी को जहां भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं मौजूद रहूंगा.
सुप्रीम कोर्ट ने मेघालय सरकार को 100 करोड़ रुपये जुर्माना चुकाने के लिए कहा
सुप्रीम कोर्ट ने मेघालय सरकार को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा लगाया गया 100 करोड़ रुपये का जुर्माना अदा करने के लिए कहा है. दरअसल, राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने इस साल जनवरी में मेघालय राज्य पर यह जुर्माना राज्य में हो रहे अवैध कोयला खनन पर रोक लगाने में नाकाम रहने के कारण लगाया था. कोयला खनन से होने वाले पर्यावरण नुकसान के चलते सुप्रीम कोर्ट ने एक्शन लिया है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले 6 स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध होंगे
सुप्रीम कोर्ट द्वारा यह घोषणा की गई है कि उसके द्वारा दिए गये सभी आदेश आधिकारिक वेबसाइट पर अब अंग्रेजी भाषा के अलावा छह स्थानीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराए जाएंगे. वर्तमान में छह स्थानीय भाषाओं से शुरुआत करते हुए असमिया, हिंदी, कन्नड़, मराठी, उड़िया और तेलुगू में फैसले उपलब्ध होंगे. इस कदम से लोगों को फैसला समझने के लिए वकीलों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इसका उद्देश्य स्थानीय लोगों को उनकी भाषा में सुप्रीम कोर्ट के फैसलों से अवगत कराना है.
अमेरिका ने पाकिस्तान के बलूच लिबरेशन आर्मी को आतंकी समूह घोषित किया
अमेरिका ने पाकिस्तान स्थित बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) को विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकी समूहों की सूची में शामिल किया है. इसके बाद अमेरिका में इस समूह की मदद करने पर प्रतिबंध होगा और ऐसा करने वालों की संपत्ति ज़ब्त कर ली जाएगी. बीएलए ने पिछले साल कराची में चीनी दूतावास पर गोलीबारी समेत कई आतंकवादी हमले किए हैं. अमेरिका द्वारा इसे आतंकी समूह घोषित किये जाने के बाद इस समूह पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाया जा सकेगा ताकि इसके द्वारा होने वाली आतंकी गतिविधियों कों रोका जा सके.
वैज्ञानिकों ने एक परमाणु पर दुनिया का सबसे छोटा एमआरआई स्कैन किया
क्वांटम नैनोसाइंस के वैज्ञानिकों ने एकल परमाणुओं के चुंबकीय क्षेत्र का पता लगाने के लिए एक नई तकनीक के ज़रिए दुनिया का सबसे छोटा एमआरआई स्कैन किया है. उन्होंने इसके लिए 'स्कैनिंग टनलिंग माइक्रोस्कोप' का इस्तेमाल किया जिसमें सुई जैसी सुक्ष्म नोक लगी होती है. नोक को किसी सतह पर घुमाकर एटॉमिक स्केल पर उसकी इमेज ली जा सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation