डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 05 नवंबर 2019

Nov 5, 2019, 19:10 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज भारतीय रिज़र्व बैंक और लोक जनशक्ति पार्टी से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

Daily current affairs Digest in hindi
Daily current affairs Digest in hindi

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज भारतीय रिज़र्व बैंक और लोक जनशक्ति पार्टी से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

आरबीआई ने निजी बैंकों के सीईओ के लिए मुआवज़े के दिशा-निर्देश जारी किए

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने विदेशी, निजी, लघु वित्त, भुगतान बैंकों और स्थानीय क्षेत्र के बैंकों के पूर्णकालिक निदेशकों तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारियों हेतु मुआवज़े के दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें नकदी घटक को 67 फीसदी पर रखा गया है.

आरबीआई के अनुसार, बैंकों को अपने सभी कर्मचारियों को कवर करते हुए एक व्यापक क्षतिपूर्ति नीति तैयार करने के साथ ही स्थिति की वार्षिक समीक्षा करनी चाहिए. इसमें कहा गया है कि नए दिशा-निर्देश अप्रैल 2020 से प्रभावी होंगे.

विश्‍व बैंक भारत को सालाना छह अरब डॉलर देना जारी रखेगा

विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने कहा है कि भारत में 97 परियोजनाओं के लिए 24 अरब डॉलर की सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कारोबारी सुगमता की दृष्टि से भारत पिछले तीन वर्षों में टॉप-10 देशों में बना हुआ है और यह 140वें स्‍थान से 63वें स्‍थान पर पहुंच गया है.

विश्‍व बैंक के अनुसार, भारत को भूमि प्रबंधन सुधार के क्षेत्र में और अधिक प्रगति करनी होगी और भूमि संबंधी डेटा का डिजिटलीकरण करना होगा ताकि ज़मीनों की खरीद-ब्रिकी आसान हो सके.

चीन ने अल्जाइमर के लिए बनाई दवाई, 17 साल बाद पहली बड़ी रिसर्च

चीन ने भूलने की बीमारी अल्जाइमर से लड़ने हेतु एक दवाई को मंजूरी दे दी है. शंघाई की कंपनी ने इस दवाई को बनाया है जो कि अपने आप में पहली बार तैयार हुई है. आम लोगों के लिए इस दवा को अगले महीने से शुरू किया जायेगा. इस क्षेत्र में पिछले 17 साल में पहली बड़ी रिसर्च की है.

चीन के नेशनल मेडिकल प्रोडक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने इस दवाई ‘ओलिगोमैनेट’ नाम की इस दवाई को बाजार में उतारने की मंजूरी दे दी है. चीन में अल्जाइमर से पीड़ित लगभग एक करोड़ लोग हैं, जो विश्व में सर्वाधिक आंकड़ा है. जबकि विश्व में ये संख्या पांच करोड़ से अधिक है.

लोजपा के नये अध्यक्ष चिराग पासवान चुने गए

चिराग पासवान को 05 नवंबर 2019 को लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है. रामविलास पासवान भी इस बैठक में मौजूद रहे. चिराग पासवान से पहले उनके पिता रामविलास पासवान पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

रामविलास पासवान ने साल 2000 में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की स्थापना की थी. चिराग पासवान लगातार दूसरी बार लोकसभा हेतु निर्वाचित हुए हैं और पिछले कुछ समय से पार्टी मामलों के प्रमुख निर्णयकर्ता थे. रामविलास पासवान ने साल 2014 लोकसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान को लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी.

उच्च स्तरीय सलाहकार समूह ने सरकार को एलिफेंट बांड जारी करने का सुझाव दिया

हाल ही में सुरजीत एस. भल्ला की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय सलाहकार समूह ने व्यापार नीति पर केंद्र सरकार को एलिफेंट बांड (Elephant Bonds) जारी करने का सलाह दिया है. इससे व्यापार बढ़ोतरी तथा अधूरे पड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को पूरा करने में सहायता मिलेगी.

एलिफैंट बांड के द्वारा वे लोग जिन्होंने विदेशी बैंकों में अपने काले धन को छिपाकर रखा है और जिसकी जानकारी सरकार को भी नहीं है उसे वापस लाने में सहायता मिलेगी. एलिफैंट बांड के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपने कालेधन के बारे में सरकार को बताएगा. यानि कि उसके काले धन को सफेद में तब्दील कर दिया जायेगा लेकिन उसको अमाउंट का कुछ भाग दिया जाएगा जबकि बाकी भाग सरकार के पास रहेगा.

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने आईबीएम के साथ मिलकर स्किल बिल्ड प्लेटफार्म शुरू किया

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी आईबीएम के साथ मिलकर हाल ही में स्किल बिल्ड प्लेटफार्म कार्यक्रम की शुरूआत की है. इस योजना के तहत आईबीएम द्वारा आईटी नेटवर्किंग और क्‍लाउड कंप्‍यूटिंग में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्‍टीच्‍यूट तथा नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्‍टिटयूट द्वारा दो साल का एडवांस डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किया गया है.

डिजिटल प्लेटफॉर्म छात्रों को माई इनर जिनियस के माध्यम से ज्ञान संबंधी क्षमताओं तथा व्यक्तित्व के संबंध में स्व-आकलन की सुविधा प्रदान करेगा. इस प्लेटफॉर्म से छात्र डिजिटल प्रौद्योगिकियों के साथ-साथ व्यावसायिक कौशल जैसे कि बायो-डेटा तैयार करने, समस्या समाधान तथा संचार संबंधी मूलभूत ज्ञान सीख सकेंगे.

 

 

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News