प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज रविंद्र जडेजा, रोहित शर्मा तथा गृहमंत्री अमित शाह से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
गंगा को प्रदूषण से बचाने हेतु 11 राज्यों को 15 सूत्रीय दिशा-निर्देश जारी
केंद्र सरकार ने गंगा को प्रदूषण से बचाने हेतु दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत 11 राज्यों को 15 सूत्रीय दिशा-निर्देश जारी किये हैं. इस आदेश के बाद अब त्योहार या आम दिनों में गंगा तथा इसकी सहायक नदियों में प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं किया जा सकेगा. यदि नियम का उल्लंघन किया गया तो पर्यावरण हर्जाने के तौर पर पचास हजार रुपये देने होंगे.
यह निर्देश स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन (एनएमसीजी) ने दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा को पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा पांच के अंतर्गत दिये हैं. नये नियमों को अमल में लाने का दायित्व जिलाधिकारियों का होगा.
रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट पूरे किये
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट पूरे करने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गये. उन्होंने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध विशाखापट्टनम में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन हासिल की.
रविंद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर को आउट कर 200 विकेट पूरे किये. इस उपलब्धि को हासिल करने वाले रविंद्र जडेजा सबसे कम टेस्ट में बाएं हाथ के गेंदबाज बन गये. श्रीलंका के ऑफ स्पिनर रंगना हेराथ ने इससे पहले 200 विकेट पूरे करने के लिए 47 टेस्ट मैच खेले थे. भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे स्पिनर तथा कुल मिलाकर दसवें गेंदबाज हैं.
एक टेस्ट मैच में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बने रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने 05 अक्टूबर 2019 को एक टेस्ट मैच में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गये है. यह रिकॉर्ड इससे पहले सुनील गावस्कर के नाम था. रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पहले टेस्ट की पहली पारी में 244 गेंदों में 176 रन बनाये जबकि उन्होंने दूसरी पारी में 133 गेंदों पर 100 रन बनाये है.
रोहित शर्मा अब एक टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. रोहित शर्मा एक वन-डे और एक टी-20 में भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. उन्होंने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बेंगलुरु वनडे में 16 छक्के लगाये थे. उन्होंने इसके बाद साल 2017 में इंदौर में खेले गए टी-20 में श्रीलंका के विरुद्ध 10 छक्के लगाये थे.
युद्ध के शहीदों के परिजनों को मिलने वाली आर्थिक मदद चार गुना बढ़ा, रक्षा मंत्री ने दी मंजूरी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युद्ध में शहीद हुए सभी सैनिकों के परिजनों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को चार गुना बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. रक्षा मंत्री द्वारा आर्थिक सहायता में दी जाने वाली राशि दो लाख रुपये से बढ़ाकर आठ लाख रुपये करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है.
यह आर्थिक सहयोग युद्ध के हताहतों हेतु बनाए गए सैनिक कल्याण निधि (एबीसीडब्ल्यूएफ) के तहत दिया जायेगा. यह सहायता पेंशन, सेना की सामूहिक बीमा, सेना कल्याण निधि तथा अनुग्रह राशि के अतिरिक्त दी जाती है. इस राशि के मिलने से शहीद हुए सभी सैनिकों के परिजनों को आर्थिक सहयोग मिल पायेगा.
मिजोरम में साल 2021 तक बड़ी रेल लाइन होगी
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार साल 2021 तक आइजोल में बड़ी रेलवे लाइन बिछाएगी. उन्होंने आइज़ोल में पूर्वोत्तर हथकरघा तथा हस्तकला प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूर्वोत्तर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
गृहमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर में विकसित हो रहे जलमार्ग से व्यापार बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हस्तकरघा प्रदर्शनी से पूर्वोत्तर के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलेगा तथा बांस जैसे वन उत्पादों की उपलब्धता हस्तकरघा उद्योग हेतु प्रभावी भूमिका बना सकती.
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation