जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
उत्तर कोरिया ने कम दूरी तक मार करने वाली कई मिसाइलों का प्रक्षेपण किया
उत्तर कोरिया ने 04 मई 2019 को पूर्वी सागर में कम दूरी तक मार करने वाली कई मिसाइलों का प्रक्षेपण किया. दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) की ओर से बयान जारी कर यह जानकारी दी गई. मिसाइलों को उत्तर कोरिया के पूर्वी तट से लगे होदो प्रायद्वीप के वोनसन के पास से प्रक्षेपित किया गया.
मिसाइलों ने पूर्वी सागर में 70 से लेकर 100 किलोमीटर तक की दूरी की उड़ान भरी. यह परीक्षण ऐसे समय किया गया है जब अंतर्राष्ट्रीय समुदाय कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर बातचीत कर रहा है.
भारत ने संयुक्त राष्ट्र से आतंकवाद पर व्यापक सम्मेलन आयोजित करने की मांग की
भारत ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के मुद्दे पर लंबित वैश्विक सम्मेलन आयोजित कराने का आह्वान किया है. इस सम्मेलन की दुनियाभर में प्रार्थनास्थलों पर हो रहे हमले को देखते हुए मांग की गई है. भारत ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक सम्मेलन (सीसीआईटी) आयोजित करने को लेकर एक मसौदा दस्तावेज संयुक्त राष्ट्र में साल 1986 में पेश किया था लेकिन यह लागू नहीं हो सका क्योंकि सदस्य राष्ट्रों के बीच आतंकवाद की परिभाषा को लेकर एक राय नहीं बन पाई थी.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने श्रीलंका में ईस्टर संडे के हमले में मारे गए लोगों की याद में 03 मई 2019 को आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए वैश्विक खाका का जल्द तैयार होना श्रीलंका में आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि होगी. भारत की यह मांग संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति में अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के एक दिन बाद आई है.
कनाडा का 10 डॉलर का नोट बना 'बेस्ट नोट ऑफ द ईयर'
कनाडा के एक नोट को ‘बेस्ट नोट ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2018’ से नवाजा गया है. इस नोट की खास बात यह भी है कि यह दुनिया का पहला वर्टिकल नोट है. इंटरनेशनल बैंक नोट सोसायटी द्वारा इस अवॉर्ड से नवाजा गया यह नोट 10 डॉलर का है. नागरिक अधिकारों के लिए लड़ने वाली सामाजिक कार्यकर्ता वॉयला डेसमंड की तस्वीर प्रकाशित करने के कारण इस नोट को यह अवॉर्ड दिया गया है.
बैंगनी रंग के इस नोट को नवंबर 2018 में जारी किया गया था. इस नोट के पिछले हिस्से पर कनाडा के मानवाधिकार म्यूजियम की तस्वीर प्रकाशित की गई है. इस नोट पर पॉलिमर की कोटिंग है. यह अमेरिकी 10 डॉलर के मुकाबले बड़ा है. नोट को अवॉर्ड दिलाने वाली इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्विट्जरलैंड, नॉर्वे और रूस जैसे लगभग 15 देशों ने हिस्सा लिया था, लेकिन भारत ने इसमें हिस्सा नहीं लिया. हालांकि भारत पहले इस प्रतियोगिता में शामिल होता रहा है.
यह भी पढ़ें: अप्रैल 2019 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Download our Current Affairs& GK app from Play Store/For Latest Current Affairs & GK, Click here
Comments
All Comments (0)
Join the conversation